12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालु ने मां श्यामा को चढ़ाया जेवर, पूजा कराने वालों ने कर ली चोरी

दीपावली के दिन एक श्रद्धालु की ओर से मां श्यामा को चढ़ाया गया जेवर पूजा कराने को लेकर मंदिर में नियुक्त किये गये कर्मी ने गायब कर दिया.

दरभंगा. दीपावली के दिन एक श्रद्धालु की ओर से मां श्यामा को चढ़ाया गया जेवर पूजा कराने को लेकर मंदिर में नियुक्त किये गये कर्मी ने गायब कर दिया. इसकी जानकारी डीएम राजीव रौशन तक पहुंची. डीएम ने विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज कराने का मौखिक निर्देश न्यास समिति को दिया. डीएम के आदेश के बावजूद न्यास समिति ने थाना में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. इससे न्यास समिति की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गयी है. बताया जा रहा है कि चोरी करने वालों को न्यास समिति के कुछ सदस्य कानूनी प्रक्रिया से बचाने के प्रयास में जुटे हैं.

कार्रवाई की डर से जमा कर दिया जेवर

चोरी की जानकारी फैल जाने तथा कार्रवाई होने की डर से चोरी करने वाले ने नौ नवंबर को जेवर न्यास समिति के कार्यालय में जमा करा दिया. बताया जाता है कि इस मामले में चार लोगों को संदिग्ध माना जा रहा है. आशंका जतायी जा रही है कि इससे पहले भी मां को चढ़ाये जाने वाले जेवरों पर हाथ साफ किया जाता रहा होगा. मंदिर के भीतर एवं बाहर के कई सीसीटीवी खराब होने की बात कही जा रही है. इसके पीछे भी चोरी के मंशा वाले लोगों का ही हाथ समझा जा रहा है. सोमवार को इस मामले की जांच करने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मंदिर गये थे. संपर्क करने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि जेवर जमा करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें