13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी की वर्चुअल लैब में डिजिटल वॉकथ्रू से स्टील बनाने की प्रक्रिया को समझ रहे प्रशिक्षु

Rourkela News:आरएसपी के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वर्चुअल लैब में प्रशिक्षु डिजिटल वॉकथ्रू के जरिये स्टील बनाने की प्रक्रिया को आसानी से समझ रहे हैं.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की वर्चुअल लैब में स्थापित एक इमर्सिव वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फिल्म की विशेषता वाला डिजिटल वॉकथ्रू प्रशिक्षुओं और अतिथियों को आरएसपी में स्टील बनाने की प्रक्रिया को समझने में अत्याधुनिक 360 डिग्री सीखने का अनुभव प्रदान कर रहा है. इस लैब का उद्घाटन 28 सितंबर, 2024 को निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने किया था. हाल ही में नव नियुक्त अटेंडेंट सह तकनीशियन (एसीटी) और ऑपरेटर सह तकनीशियन (ओसीटी) को अत्याधुनिक डिजिटल वॉकथ्रू का अनुभव करने का अवसर मिला. 3डी विजुअलाइजेशन और सिमुलेशन का उपयोग करते हुए, इंटरैक्टिव डिजिटल अनुभव ने 45 प्रशिक्षुओं को कच्चे माल की हैंडलिंग से लेकर तैयार उत्पाद प्रेषण तक आरएसपी की उत्पादन इकाइयों की विस्तृत जानकारी का आभासी रूप से पता लगाने का मौका प्रदान किया. इस तल्लीन प्रशिक्षण ने संयंत्र संचालन की जटिलताओं को अत्यधिक आकर्षक तरीके से देखने व समझने में मददगार हुई, जिससे इस्पात उत्पादन में शामिल जटिल प्रक्रियाओं के प्रति उनकी समझ को सहजता से बढ़ाया जा सका. आठ वीआर हेडसेट से लैस प्रयोगशाला का उपयोग प्रशिक्षुओं ने बारी-बारी से किया. यह डिजिटल वॉकथ्रू इंडक्शन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो प्रशिक्षुओं को उनके संबंधित विभागों में जाने से पहले तैयार करने में मददगार साबित हो रहा है. इस वीआर अनुभव से पूर्व, दो सप्ताह के अभिविन्यास कार्यक्रम के दौरान, प्रशिक्षुओं को विभिन्न विभागों पर एक सिंहावलोकन, सुरक्षा प्रोटोकॉल, बुनियादी संयंत्र संचालन, स्थायी आदेश, लागत नियंत्रण उपायों और आरपीएल प्रशिक्षण प्रदान किया गया. वीआर सत्र का समन्वयन प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) विनीता तिर्की द्वारा किया गया.

राउरकेला इस्पात संयंत्र में विश्व गुणवत्ता सप्ताह मना

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में सोमवार को विश्व गुणवत्ता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित हुआ. आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने कहा कि हमें अग्रणी बनने और अपने संगठन को टिकाऊ और निष्पादन मापनीयता बनाने के लिए अनुपालन मानदंडों से परे जाने की आवश्यकता है. यह कार्यक्रम संयंत्र के मुख्य द्वार के पास सुंदर ‘शिल्पा कोणार्क’ परिसर के सुरक्षा, गुणवत्ता एवं पर्यावरण कोण के पास आयोजित किया गया था. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत आचार्य, कई मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, आइसीएस समन्वयक और इस्पात संयंत्र के कर्मचारी उपस्थित थे.

ओड़िया, हिंदी व अंग्रेजी में दिलायी गयी शपथ

इस वर्ष के गुणवत्ता सप्ताह के अवलोकन का विषय वस्तु ‘अनुपालन से प्रदर्शन तक’ पर विस्तार से बताते हुए निदेशक प्रभारी ने आरएसपी कर्मीसमूह को निष्पादन में सुधार के लिए मानदंडों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया. गुणवत्ता शपथ कर्मचारियों को ओड़िया में एके बेहुरिया, हिंदी में आलोक वर्मा और अंग्रेजी में तरुण मिश्रा द्वारा दिलायी गयी. मुख्य महाप्रबंधक (एमएस) पीके साहू ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया, जबकि महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) अनुबिंदो मोहंती ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें