मनसाही. पैक्स चुनाव को लेकर मनसाही प्रखंड कार्यालय में दो काउंटर बनाये गये है. एक काउंटर पर अध्यक्ष पद के लिए एवं दूसरे काउंटर पर सचिव एवं सदस्य का नामांकन पत्र लिया गया. इस दौरान कुरेठा पंचायत से छोटू कुमार गोस्वामी, फुलहरा पंचायत से संजीव कुमार सिंह, परवेज आलम उर्फ पिंकू व भेरमारा पंचायत से एक ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि फुलहरा से 4, भेरमारा 2 सदस्यों ने भी नामांकन किया.
तीन प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया
प्राणपुर.पैक्स चुनाव में अलग-अलग पंचायतों से तीन पैक्स अध्यक्ष और इक्कीस सदस्यों ने नामांकन परच पहले दिन दाखिल किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि चार- चार पंचायत को अलग अलग कर तीन टेबल लगाया गया था. जिसमें धरहन पंचायत के एक पैक्स अध्यक्ष पद में उमर फारूक और ग्यारह कृषि साख समिति सदस्य पद में नामांकन दाखिल किया गया. केवाला पैक्स अध्यक्ष के लिए तोहिद नैय्यर और दस कृषि साख समिति सदस्य पद में नामांकन किया गया. उतरी लालगंज पंचायत के बिरेंद्र ठाकुर पैक्स अध्यक्ष पद में नामांकन दाखिल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है