16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरईओ वन और टू के पंचवर्षीय अनुरक्षण कार्य की समीक्षा बैठक

सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल 1 एवं 2 के पंचवर्षीय अनुरक्षण कार्य करने को लेकर संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक हुई.

किशनगंज. शहर के रूईधासा स्थित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यालय में सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल 1 एवं 2 के पंचवर्षीय अनुरक्षण कार्य करने को लेकर संवेदकों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, कार्यपालक अभियंता राजेश चौधरी के साथ-साथ जिले के तमाम संवेदक मौजूद थे. बैठक में संवेदकों के द्वारा विभागीय नीति के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया. इस दौरान संवेदकों ने ग्रामीण कार्य विभाग की पोल खोल कर रख दी. संवेदकों ने कहा कि अधीक्षण अभियंता के द्वारा बैठक बुलाई गई थी लेकिन वो खुद बैठक में शामिल नहीं हुए और न ही ऐसे संवेदक जो कि जिले से बाहर के हैं, वह शामिल हुए. संवेदक इस बात से आक्रोशित थे कि मेंटनेंस कार्य की सूची में बाहरी संवेदकों का नाम नहीं था और न ही बैठक में जिले से बाहर के संवेदक शामिल हुए थे. इस दौरान संवेदकों ने अभियंता प्रमुख, अधीक्षण अभियंता की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. संवेदक संघ के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि जिले से बाहर के संवेदक जो नहीं पहुंचे हैं, उनपर कारवाई होनी चाहिए. संघ के सचिव परवेज आलम उर्फ गुड्डू ने कहा कि अधीक्षण अभियंता मनमानी करते हैं और बाहर के संवेदकों को प्रश्रय देते हैं. उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता की मिलीभगत से बाहरी लोगों को काम दिया जाता है. संवेदक संघ के संवेदक टीटू बदवाल ने कहा कि एक संवेदक को लगभग 125 करोड़ का काम दिया गया है. अगर सही से जांच हो, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड होने से कोई नहीं बचा सकता. ऐसे अभियंता जो उसमें संलिप्त थे वह भी दायरे में आयेंगे. गौरतलब हो कि मोतिहारा तालुका 282 लाख की लागत से सड़क का निर्माण करवाया गया है, जिसमें बड़े पैमाने पर राशि की बंदरबाट उजागर हुई है. इनपर भी कारवाई की मांग बैठक में संवेदकों के द्वारा की गई. उक्त सड़क को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा ग्रामीण कार्य मंत्री को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की गई थी. मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने कहा कि सूचना सभी संवेदकों को दी गई थी और जो लोग बैठक में नहीं पहुंचे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक अभियंता राजेश चौधरी ने कहा कि मेंटनेंस कार्य जो संवेदक नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में मुख्य रूप से संवेदक मनोज गट्टानी, दयानंद कुमार, अंजार आलम, असगर अली उर्फ पीटर, बबन कुमार, नदीम आलम, मिस्टर, यश शर्मा, शादिक आलम भोला सहित दर्जनों संवेदक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें