रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में रांची पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के असहयोगात्मक रवैया अपनाने पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मुख्य सचिव, चुनाव आयोग व डीजीपी को पत्र लिखा है. साथ ही इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके अलावा निर्वाचन आयोग से ऐसे पदाधिकारी को चिह्नित कर उसे अविलंब हटाने को कहा है.
राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने किया काम
श्री सेठ ने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को बाधित करने का प्रयास किया. प्रशासन की ओर से रविवार को रांची के ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले लोगों को कई जगहों पर रोक दिया गया. तिलता चौक, कटहल मोड़ चौक, दलादली चौक के आसपास लगभग 30 हजार लोगों को रोके रखा गया. यही नहीं ओटीसी मैदान से रातू रोड चौक तक बैरिकेडिंग कर लोगों को आने से रोका गया. रोड शो स्थल के बायीं ओर के लोगों को हाउस अरेस्ट कर रखा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है