रांची. विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर झारखंड चेंबर की ओर से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में मतदाताओं के बीच हस्ताक्षर अभियान के साथ ही शहर के प्रमुख क्षेत्रों में बैनर और पोस्टर लगा कर 13 और 20 नवंबर को चुनाव के दिन मतदान करने की अपील की जा रही है.
वोटरों में उत्साह जगाना मुख्य प्राथमिकता
चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के वोटरों में उत्साह जगाना हमारी मुख्य प्राथमिकता है. हर चुनाव में शहरी क्षेत्र में मतदाताओं की उदासीनता देखी जाती है. मतदान प्रतिशत बढ़े, इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के तर्ज पर विधानसभा चुनाव में भी स्याही का निशान दिखाकर मतदाताअों को झारखंड चेंबर के पोर्टल से मतदाता सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इस सुविधा के तहत लोकसभा चुनाव में कुल 1872 लोगों ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है