14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहला चरण : कल पड़ेंगे 43 विधानसभा सीटों पर वोट, हर सीट पर कड़ा मुकाबला

राज्य के 43 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियन सोमवार शाम खत्म हो गया. इस चरण में 13 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से वोट डाले जायेंगे. दूरी व सुरक्षा की दृष्टि से चयनित ग्रामीण क्षेत्रों के 939 बूथों पर शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जायेंगे.

रांची. राज्य के 43 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियन सोमवार शाम खत्म हो गया. इस चरण में 13 नवंबर को सुबह 7:00 बजे से वोट डाले जायेंगे. दूरी व सुरक्षा की दृष्टि से चयनित ग्रामीण क्षेत्रों के 939 बूथों पर शाम 4:00 बजे तक वोट डाले जायेंगे. वहीं, अन्य सभी मतदान केंद्रों पर शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा. प्रचार समाप्ति के बाद अब प्रत्याशियों को केवल डोर-टू-डोर जनसंपर्क की अनुमति है.

इंडिया गठबंधन, एनडीए और कुछ छोटे दलों की साख फंसी

पहले चरण की 43 सीटों में से हर सीट पर मुकाबला कड़ा है. इंडिया गठबंधन, एनडीए और कुछ छोटे दलों की साख इस चुनाव में फंसी है. आर-पार की लड़ाई है. इंडिया और एनडीए गठबंधन को सत्ता तक रास्ता तय करने के लिए इन सीटों से विरोधियों के कांटे हटाने होंगे. झामुमो, भाजपा, कांग्रेस, आजसू सबके सामने चुनौती है. जिन 43 सीटों पर पहले चरण में चुनाव होने हैं उनमें से 17 पर झामुमो ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी. झामुमो के सामने यह आंकड़ा बरकरार रखने की चुनौती है. वहीं, भाजपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा के लिए यह ग्राफ बढ़ाने के लिए जूझना होगा, तब ही बात बनेगी. पिछले चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस आठ पर फतह कर पायी थी. इंडिया गठबंधन को अच्छा करना है, तो कांग्रेस को अपनी सीटें बढ़ानी होंगी. पहले चरण में आजसू चार सीटों- लोहरदगा, जुगसलाई, ईचागढ़ और मनोहरपुर के लिए चुनावी मैदान में है. एनडीए को आजसू के प्रदर्शन का भरोसा है. इन 43 सीटों से कई दिग्गजों की साख जुड़ी है.

पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू

चुनाव के मद्देनजर पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गयी है. सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा के 194 बूथों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से चुनाव कर्मियों को पहुंचाया गया. 12 नवंबर को शेष सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां भेजी जायेंगी. मंगलवार शाम तक सभी चुनाव कर्मियों को उनके बूथों पर पहुंचा दिया जायेगा. बुधवार 13 नवंबर की सुबह 5:00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी व वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी.

पहले चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें