24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

clat news ranchi : क्लैट एक दिसंबर को, रांची के छह संस्थानों से कर सकते हैं लाॅ की पढ़ाई

लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखनेवाले विद्यार्थी एक दिसंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 में शामिल होंगे. 15 नवंबर को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.

कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की ओर से 15 नवंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

रांची. लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखनेवाले विद्यार्थी एक दिसंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 में शामिल होंगे. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की ओर से 15 नवंबर को परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. इसमें सफल विद्यार्थी क्लैट स्कोर के आधार पर लॉ संस्थानों में एडमिशन ले सकेंगे. इसमें रांची के छह लॉ संस्थानों से बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी और एलएलएम की डिग्री ले सकते हैं. इसमें नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची एकमात्र राष्ट्रीय संस्थान है, जो कंसोर्टियम के अंतर्गत आनेवाले 25 एनएलयू में शामिल है. वहीं, अन्य पांच लॉ संस्थानों में इंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से एडमिशन होगा. साथ ही क्लैट के स्कोर को भी वरीयता मिलेगी.

एनयूएसआरएल रांची में तीन कोर्स

कांके स्थित एनयूएसआरएल रांची में तीन तरह के कोर्स हैं. इनमें बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी और मास्टर कोर्स एलएलएम शामिल हैं. तीनों कोर्स में एडमिशन के लिए क्लैट की रैंकिंग जरूरी है. इन कोर्स में निर्धारित सीटें ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा के आधार पर बांटी गयी हैं. बीए एलएलबी कोर्स में 134 सीटें हैं, जिनमें झारखंड कोटा की 71 सीटें हैं. बीबीए एलएलबी कोर्स में 67 सीटें है, जिनमें झारखंड कोटा की 35 सीटें तय हैं. वहीं, मास्टर डिग्री कोर्स एलएलएम के लिए 67 सीटें हैं, जिनमें झारखंड कोटा की 35 सीटें निर्धारित हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई हो रही है. यहां पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी कोर्स कराया जाता है. इसके अलावा दो वर्षीय एलएलएम की भी पढ़ाई हो रही है. इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के लिए 60 सीटें तय हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में क्लैट के स्कोरवाले विद्यार्थियों काे एडमिशन में प्राथमिकता दी जाती है. इसके अलावा अलग से एडमिशन टेस्ट भी आयोजित किया जाता है.

डीएसपीएमयू में होती है एलएलएम की पढ़ाई

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के लॉ डिपार्टमेंट के अंतर्गत एलएलएम की पढ़ाई करायी जा रही है. यहां दो वर्षीय एलएलएम कोर्स में एडमिशन इंट्रेंस टेस्ट के आधार पर मिलता है. यहां कुल 40 सीटें हैं. विद्यार्थियों का एडमिशन इंट्रेंस टेस्ट और क्लैट के रिजल्ट के आधार पर होता है.

छोटानागपुर लॉ कॉलेज में एलएलबी-एलएलएम कोर्स

छोटानागपुर लॉ कॉलेज में तीन वर्षीय एलएलबी और दो वर्षीय एलएलएम कोर्स संचालित हैं. छोटानागपुर लॉ कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई के लिए 200 सीटें तय हैं. वहीं एलएलएम कोर्स के लिए 30 सीटें निर्धारित हैं. दोनों ही कोर्स में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है.

एमिटी यूनिवर्सिटी में पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स

एमिटी यूनिवर्सिटी के एमिटी लॉ स्कूल के माध्यम से विद्यार्थी एलएलबी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पांच वर्षीय एलएलबी कोर्स में बीबीए एलएलबी और बीए एलएलबी कोर्स का संचालन होता है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक जरूरी है.

झारखंड राय यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं स्नातक

झारखंड राय यूनिवर्सिटी से जुड़कर भी विद्याार्थी लॉ की पढ़ाई कर सकते हैं. संस्था में दो तरह के यूजी कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. इसमें से एक पांच वर्षीय कोर्स बीए एलएलबी शामिल हैं, जिसमें 60 सीटें है. 12वीं सफल विद्यार्थी इस कोर्स से जुड़ सकते हैं. वहीं दूसरा कोर्स है तीन वर्षीय एलएलबी, जिसमें 60 सीटें निर्धारित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें