बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत महिला कर्मियों के लिये खुशखबरी है. महिला कर्मी के छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों के लिये ”किलकारी” क्रेच अप-टू-डेट हुआ है. यहां बच्चों के लिये हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. महिला कर्मी बेफिक्र होकर ड्यूटी के साथ-साथ बच्चों की देखभाल कर सकती है.
सभी प्रविष्टियों का नया पंजीकरण अनिवार्य:
इस्पात भवन परिसर में स्थित किलकारी क्रेच का नवीनीकरण किया गया है. अब इसे एक प्रोफेशनल एजेंसी सतनाव प्रीस्कूल प्राइवेट लिमिटेड को सुपुर्द किया गया है. शिशुओं से संबंधत विविध आयामों व नयी सुविधाओं को जोड़ा गया है. सभी प्रविष्टियों का नया पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य है.बोकारो स्टील में कार्यरत महिला कर्मी उठा सकती हैं लाभ:
बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत सभी महिला कर्मचारी अपने छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए इस सुविधा का लाभ उठा सकती है. इस सुविधा का लाभ उठाने को लेकर कंपनी ने निर्देश जारी किया है़ कंपनी की साइट पर उल्लेखित दिशा निर्देश का पालन कर बीएसएल की महिला कर्मी इस योजना में शामिल हो सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है