बोकारो. बोकारो विस का मतदान 20 नवंबर को होगा. लोकतंत्र में यह सबसे बड़ा उत्सव है, जब आम जनता अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग अपने लिये एक नयी सरकार का गठन करती है. इसके द्वारा हम समाज, राज्य व देश की प्रगति में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं. हमारा राष्ट्र विश्व का सबसे मजबूत व सबसे सुंदर लोकतंत्र के रूप में स्थापित हो चुका है. यह हम सभी के प्रयासों से हीं संभव हुआ है. हमारा यह प्रयास होना चाहिये कि देश में लाेकतंत्र की जड़ें और भी मजबूत हो. इसके लिये हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें. ये बातें बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कही.
इस्पात कर्मियों ने हमेशा राष्ट्र के निर्माण को प्राथमिकता दी है
श्री तिवारी ने अपील की कि इस महापर्व में अपने इस मौलिक अधिकार का प्रयोग आप अवश्य करें. कहा : हमारे इस्पात कर्मियों ने हमेशा राष्ट्र के निर्माण को प्राथमिकता दी है. एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिये लोकतंत्र का भी मजबूत होना आवश्यक है. इसलिये आप अपनी राष्ट्रीय जिम्मेवारी को निभाते हुये 20 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाये और अपने मतदान का प्रयोग करें. परिवार के सभी सदस्यों, मित्रों व सहकर्मियों को भी इसके लिये प्रेरित करें. ताकि इस बार रिकार्ड संख्या में बोकारो में मतदान हो. वोटिंग प्रतिशत का एक नया कीर्तिमान स्थापित हो. लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है