20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवोत्थान एकादशी व्रत आज, बाजार में ईख की बढ़ी मांग

देवोत्थान एकादशी व्रत आज, बाजार में ईख की बढ़ी मांग

सुलतानगंज. देवोत्थान एकादशी व्रत मंगलवार को है. सोमवार को ईख की मांग बाजार में बढ़ गयी है. चार माह बाद शयन निद्रा से भगवान विष्णु मंगलवार को जगेंगे. बाजार में शकरकंद, सुथनी, गन्ना की खरीदारी जमकर हो रही है. कई मौसमी दुकानें सज गयी है.

जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी की पार्टी नेताओं ने की समीक्षा

प्रतिनिधि, नवगछिया कृष्णा आनंद विवाह भवन स्टेशन रोड नवगछिया में एक दिसंबर 2024 को होने वाले जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय प्रभारी प्रह्लाद सरकार, गोपालपुर विधानसभा प्रभारी संतोष सहनी, विहपुर विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल मौजूद रहे. प्रह्लाद सरकार ने कहा कि एक दिसंबर को होने वाले जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष जदयू उमेश सिंह कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री रत्नेश सादा, उप नेता बिहार विधान परिषद ललन शरार्फ, सांसद रामप्रीत मंडल, सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक सह सचेतक बिहार विधानसभा नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, विधायक विजय सिंह निषाद आदि भाग लेंगे.

कल तक पंचायत व प्रखंड कमेटियों की सूची जमा करने का निर्देश

गोपालपुर एवं बिहपुर विधानसभा प्रभारी संतोष सहनी एवं पंकज कुमार पटेल ने प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड प्रभारी से कहा कि अपने-अपने सत्यापित पंचायतों एवं प्रखंड कमेटी की सूची जो जमा नहीं किये हैं वह 13 तारीख तक जमा कर दें, क्योंकि 14 को पटना की मीटिंग में समर्पित की जायेगी. युवा जिला अध्यक्ष आशीष कुमार मंडल ने कहा 200 युवा साथी मोटरसाइकिल से रैली के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री व मुख्य अतिथियों का तेतरी जीरोमाइल से कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत करेंगे.

जिलास्तर के पार्टी अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी कुमार मिलन सागर, प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, मुरारी मंडल, अनिल पटेल, चंद्रिका मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, प्रखंड प्रभारी रघुनाथ दास, सुबोध शाह, उमेश चंद्र पटेल, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह निषाद, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रेमलाल दास, व्यावसायिक जिला अध्यक्ष हिमांशु भगत, महिला जिला अध्यक्ष पायल कुमारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमाकांत राय, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ दीपक साह के अलावा अन्य जिला कमेटी के पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें