-बीते साल सदर थाने मुन्ना शुक्ला पर दर्ज केस के आईओ को निर्देश-डायरी में क्राइम हिस्ट्री दर्ज करेंगे आईओ, 20 केस की मिली जानकारी
मुजफ्फरपुर.
पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला का सदर थाने की पुलिस क्राइम हिस्ट्री जुटा रही है. फिलहाल वह भूतपूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में सुप्रीम कोर्ट से उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. मुन्ना शुक्ला पर बीते साल अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता ने जमीन पर जबरन कब्जा के आरोप में एफआईआर दर्ज करायी थी. इस केस के आईओ एएसआई रामनारायण सिंह को मुन्ना शुक्ला की क्राइम हिस्ट्री लेने का निर्देश दिया गया है. एएसआई ने इसके लिए सोमवार को कोर्ट में संपर्क साधा. अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता का आरोप है कि बीबीगंज एनएच 28 किनारे की जमीन को जबरन हथियार के बल पर कब्जा कर लिया गया है. कोर्ट परिवाद के आधार पर आठ अगस्त 2023 को सदर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें मुन्ना शुक्ला के अलावा पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला, ठाकुर राजकिशोर शर्मा, तत्कालीन मुशहरी सीओ नागेंद्र कुमार और तत्कालीन अंचल अमीन बालेश्वर राम को आरोपित बनाया गया था. बताया गया कि इस केस के सुपरवीजन में आईओ मुन्ना शुक्ला की क्राइम हिस्ट्री डायरी में अंकित करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर आईओ संबंधित न्यायालयों से क्राइम हिस्ट्री इकट्ठा कर रहे हैं. अब तक 20 अलग-अलग केस के संबंध में आईओ को जानकारी मिली है. इसके अतिरिक्त केस है या नहीं आईओ इसका पता लगा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है