ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी पंचायतों से एक खेल मैदान का मांगा था प्रस्ताव
संवाददाता, पटना
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभागीय समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने खेल मैदान बनाने की समीक्षा की. सचिव को बताया गया कि राज्यभर के 6328 पंचायतों से मनरेगा से खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव आया है. अभी राज्यभर के सभी पंचायतों से खेल मैदान के प्रस्ताव नहीं आये हैं. सभी पंचायतों से खेल मैदान बनाने के प्रस्ताव क्यों नहीं आये, इसकी समीक्षा करने का सचिव ने सभी डीडीसी को आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि पीओ, पीआरएस और मुखिया के साथ बैठक कर सभी पंचायतों से खेल मैदान बनाने के प्रस्ताव नहीं आने के कारणों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. जहां जमीन मिलने में समस्या आ रही है, वैसी पंचायतों में वहां के प्रमुख लोगों से संपर्क करने की बात कही. ऐसे लोगों से संपर्क कर जमीन की उपलब्धता पर चर्चा करने की बात कही.
जनभागीदारी से इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान सचिव ने मनरेगा में मानव दिवस सृजन, प्रधानमंत्री आवास की भी समीक्षा की. बैठक में पटना मुख्यालय से मनरेगा आयुक्त, मुख्य परिचालन पदाधिकारी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी व सभी जिलों के डीडीसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है