20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : झारखंड ने बड़ौदा को नौ विकेट से किया पराजित

BOKARO NEWS : बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले जा रहे कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी अंडर 23 चार दिवसीय क्रिकेट मैच के अंतिम दिन झारखंड की टीम ने बड़ौदा की टीम को 9 विकेट से पराजित कर कुल 11 अंक अर्जित किये.

बोकारो. बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर चार में खेले जा रहे कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी अंडर 23 चार दिवसीय क्रिकेट मैच के अंतिम दिन झारखंड की टीम ने बड़ौदा की टीम को 9 विकेट से पराजित कर कुल 11 अंक अर्जित किये. मैच के चौथे दिन बडौदा की टीम अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के स्कोर 172/8 से आगे खेलते हुए 178 रनों पर सिमट गयी. नौवें विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज परीक्षित पाटीदार ने अपनी टीम के लिए 69 रन बनाए. जबकि दसवें विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज वैभव ने मात्र एक रन का योगदान किया. गेंदबाजी में झारखंड की ओर से ओम सिंह ने 45 रन देकर एवं अभिषेक यादव ने 59 रन देकर चार-चार विकेट लिए. जबकि साहिल राज को एक सफलता मिली. बड़ौदा की टीम ने झारखंड के समक्ष जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे झारखंड की टीम ने 30 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. झारखंड की ओर से शिखर मोहन ने नाबाद 71 व सत्या सेतु ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली. झारखंड का पहला विकेट 20 रनों के कुल योग पर गिरा. पहले विकेट के रूप में आउट होने वाले बल्लेबाज आर्यन हुड्डा ने अपनी टीम के लिए मात्र पांच रन ही जोड़ पाये. परंतु दूसरे विकेट के लिए शिखर मोहन एवं सत्या सेतु ने नाबाद 110 रन जोड़कर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. बड़ौदा की ओर से एकमात्र सफलता आर्यन चावड़ा को मिली. इस जीत के साथ झारखंड की टीम तीन मैच खेलकर कुल 33 अंक अर्जित कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें