बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी की 51 प्रतिशत सीटें अब भी खाली हैं. पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों ने अभी तक 49 प्रतिशत सीटों पर नामांकन लिया है. हालांकि अभी पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र 16 नवंबर तक नामांकन ले सकते हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में पीजी में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पहला मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. इसमें चयनित छात्र 11 से 18 नवंबर तक संबंधित पीजी विभाग या कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं. 20 नवंबर तक छात्र नामांकन शुल्क जमा कर सकते हैं. 20 नवंबर को ही इस चरण के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसमें चयनित छात्र 21 से 27 नवंबर के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर नामांकन ले सकते हैं.
अंडर टेकिंग देकर ले सकते हैं नामांकन :
विवि प्रशासन ने पीजी में नामांकन के समय सीएलसी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट देने की बाध्यता खत्म कर दी है. जिन छात्रों के पास यह दोनों प्रमाणपत्र नहीं है, वह इसके लिए अंडर टेकिंग देकर अभी नामांकन ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है