Patna News राजधानी पटना से सटे बिहटा में पिछले तीन दिनों से सड़क जाम की समस्या बनी हुई है. चंद मिनटों का सफर तय करने में घंटों का समय लग रहा है. बिहटा में पटना, आरा, औरंगाबाद और पाली जाने वाली मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लग हुई है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जाम की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. इस दौरान कई लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे. सोमवार को भी पूरे दिन जाम लगा रहा.
बिहटा चौराहा से निकलने वाली तीन सड़कों पर करीब चार किलोमीटर तक जाम लगा है. जाम खत्म करने के लिए पटना पुलिस की ओर से बिहटा में कई जगहों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. लेकिन उनके सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं. यही कारण है कि स्थिति पिछले चार दिनों से जस की तस बनी हुई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि छठ पर्व समाप्त होने के बाद बालू लदे ट्रक और छोटे वाहनों के कारण यह स्थिति बन गई है. जाम का सबसे बड़ा केंद्र बिहटा चौराहा है. जहां पूरे दिन ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हैं बावजूद इसके जाम लगा रहा .
ये भी पढ़ें.. छठ में आये प्रवासियों को लौटने में छूट रहे पसीने, आधे यात्री बोगी में घुसे, बाकी प्लेटफार्म पर ही रह गये
कोइलवर पुल, बिक्रम और दतियाना गांव के साथ कनपा के मुख्य मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी. स्थानीय लोगों की मानें तो बालू लदे वाहनों की नो एंट्री के बाद भी शहरी इलाकों में प्रवेश दिया जा रहा है. जाम का यह एक प्रमुख कारण है. प्रतिदिन सैकड़ों बालू लोडेड वाहन शहर में धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं, जिससे दवाब बढ़ गया है.
बिहटा-आरा मुख्य मार्ग पर शनिवार से जाम लगना शुरू हुआ था, जिसका सिलसिला सोमवार तक जारी है. छोटे-बड़े वाहन सड़क पर रेंगते नजर आ रहे हैं.जल्दबाजी में निकलने की होड़ में सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार ने मुश्किलें बढ़ा दी है. जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए हैं. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
इनपुट: धर्मेंद्र आनंद, बिहटा