AIIMS: दरभंगा. दरभंगा एम्स के शिलान्यास को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 13 नवंबर को सुबह 10:30 बजे इसकी आधारशिला रखेंगे. एम्स निर्माण के लिए चिन्हित स्थल पर पूर्वाह्न में ही शिलान्यास की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसे लेकर एक तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं, वहीं दूसरी ओर जनसभा में जुटनेवाली भीड़ को लेकर भी व्यापक तैयारी की जा रही है. पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश भी शिलान्यास समारोह में समवेत रहेंगे. इसके बाद मौके पर जनसभा का भी आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन के सम्मिलित होने की संभावना है. विशाल पंडाल में 50 हजार से अधिक कुर्सियां लगायी जा रही है. इसके लिए एक लाख से अधिक लोगों के लिए मैदान तैयार किया जा रहा है. यह उत्तर बिहारवासियों के साथ पश्चिम बंगाल, सिक्किम सहित नेपाल के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात साबित होगी.
आसमान से नजर रखेगा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर
आयोजन स्थल पर पीएम मोदी के साथ ही सीएम नीतीश कुमार व राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के हवाई मार्ग से आगमन के मद्देनजर आधा दर्जन हेलीपैड तैयार किया गया है. इसको लेकर सेना के हेलीकॉप्टर ने आयोजन स्थल पर लैंडिंग व उड़ान का ट्रायल लिया. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सड़क मार्ग से भी आवागमन की तैयारी की गयी है. पीएम नरेंद्र मोदी के शोभन में एम्स शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर एयरफोर्स, एसपीजी व जिला पुलिस प्रशासन की ओर से इस तरह की व्यवस्था की गयी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. पीएम के चारों ओर एसपीजी के अधिकारी होंगे. एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से आसमान से भी नजर रखे जायेंगे, ताकि जरा भी हलचल होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके.
होटलों व ढाबों में चेकिंग शुरू
पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में सभी थाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस ने होटलों में ठहरने वालों का सत्यापन व तलाशी शुरू कर दी है. संदेह होने पर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. दरभंगा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर विशेष रुप से चेकिंग की जा रही है. इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जगह-जगह बैरेकेडिंग कर पुलिस तलाशी ले रही है. कार्यक्रम की सुरक्षा में 16 आइपीएस अधिकारी व साढ़े चार हजार जवान तैनात रहेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों व जवानों को बुला लिया गया है. मिथिला क्षेत्र के आइजी के अलावा डीएम व एसएसपी लगातार कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर रहे हैं.
कार्यक्रम स्थल पुलिस छावनी में तब्दील
कार्यक्रम स्थल पर एसपीजी के अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रहे हैं. उनके निर्देशन में लगातार सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. इसके अलावा मिथिला क्षेत्र के आइजी, डीएम, एसएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. अभी से सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों को वहां तैनात कर दिया गया है. ज्ञातव्य हो कि एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर शोभन में एक अस्थायी थाना खोल दिया गया है. यहां पुलिस निरीक्षक स्तर के चार अधिकारियों के अलावा 40 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब