12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: सेंचुरियन की पिच में रहेगी गति और उछाल, क्या है टीम इंडिया की तैयारी

IND vs SA: चार टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया तीसरे मैच के लिए उतरेगी.

IND vs SA: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. पिछले मैच में भारतीय टीम लड़खड़ा गई थी. तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम संघर्ष करती रही. भारत की चिंता का सबब उसके बल्लेबाजों का खराब फॉर्म है चूंकि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी ग्कबेरहा की पिच की ही तरह तेज और उछाल भरी है. भारत ने 2009 के बाद से सेंचुरियन में सिर्फ एक टी20 मैच खेला है और 2018 में खेले गए इस मैच में भारत छह विकेट से हार गया था. उस टीम में शामिल एकमात्र खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मौजूदा टीम में है. 

शीर्षक्रम को देनी होगी ठोस शुरुआत

दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था और भारतीय टीम छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी. शीर्षक्रम में अभिषेक शर्मा लगातार नाकाम रहे हैं. अभिषेक ने अब तक 10 टी20 मैच खेले हैं और 170 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एक शतक भी शामिल है.  इससे पहले कि टीम प्रबंधन संयोजन में बदलाव की सोचे, उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी. ओपनिंग करने के लिए संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा को उतारा जा सकता है और रमनदीप सिंह मध्यक्रम में उतर सकते हैं.

10111 Ap11 10 2024 000240B
Abhishek sharma walks off the field after losing his wicket in durban, south africa. Pti

सीनियर बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव, पंड्या और रिंकू सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा . सूर्यकुमार और रिंकू लय में नहीं है जबकि पंड्या ने दूसरे मैच में 39 रन बनाने के लिये 45 गेंदें खेल डाली. उन्हें पहला चौका जड़ने के लिये 28 गेंद तक इंतजार करना पड़ा. इन तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि सैमसन को पिछले मैच की नाकामी भुलाकर बड़ी पारी खेलनी होगी. सैमसन दूसरे टी20 में शून्य पर ही चलते बने थे.

तेज गेंदबाजों को दिखाना होगा दम

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डरबन में 25 रन देकर एक विकेट लिया लेकिन दूसरे मैच में 41 रन दे डाले और मात्र एक विकेट ही निकाल सके. उनके तीसरे और चौथे ओवर में 28 रन आए. ट्रिस्टन स्टब्स ने उनकी गेंदों पर चार चौके लगाये. उन्हें भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा वरना उनकी जगह यश दयाल या विशाख विजयकुमार को मौका मिल सकता है. हालांकि अर्शदीप भारत के लिए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं और युजवेंद्र चहल के 96 विकेटों से बस 7 विकेट दूर हैं. पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है. वे इस लय को कायम रखना चाहेंगे.

तीसरे टी20 के लिए टीमें:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक. आवेश खान, यश दयाल.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स.

मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा.

भाषा के इनपुट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें