14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में वोट से पहले भाजपा नेता गिचू अग्रवाल गिरफ्तार, रात भर धरना पर बैठे सरयू राय

Jamshedpur BJP Leader Arrest: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले जमशेदपुर के भाजपा नेता गिचू अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Jamshedpur BJP Leader Arrest|झारखंड में वोट से एक दिन पहले जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गिचू अग्रवाल को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद ही प्रदर्शन शुरू हो गए. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी सरयू राय सैकड़ों समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए.

सरयू राय ने पुलिस पर लगाया बन्ना समर्थक की तरह काम करने का आरोप

सरयू राय ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी और जमशेदपुर की पुलिस स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक के रूप में काम कर रही है. बन्ना गुप्ता के इशारे पर जला पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की है. सरयू राय ने चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत की है. मांग की है कि उपायुक्त और एसएसपी को काम करने से रोका जाए. केंद्रीय बलों की तैनाती कर यहां चुनाव कराए जाएं.

Jamshedpur Bjp Leader Gichu Agrawal Arresting Protest
गिचू अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कदमा थाने में धरना पर बैठे सरयू राय और उनके समर्थक. फोटो : प्रभात खबर

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे गिचू अग्रवाल

गिचू अग्रवाल कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे. वह लगातार सरयू राय के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. गिचू अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस उनके घर पहुंची. दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. उनकी पत्नी और बेटी से दुर्व्यवहार किया.

गिचू की पत्नी ने लगाया बेटी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप

दूसरी ओर गिचू की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके घर पहुंचे पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे. उनकी बेटियों को गंदी नजर से देखकर गालियां दे रहे थे. इस दौरान उनके साथ कोई महिला पुलिस नहीं थी. कहा- अचानक से देर रात घर में घुसकर मेरे पति और मेरी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया. मेरे पति को गिरफ्तार करके कदमा थाना की बजाय सोनारी थाना ले गए.

Jamshedpur Bjp Leader Gichu Agrawal Arresting Protest 1
गिचू अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों के साथ रात भर धरना पर बैठे रहे सरयू राय. फोटो : प्रभात खबर

गिचू की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही समर्थकों के साथ थाने पहुंचे सरयू राय

गिचू अग्रवाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही एनडीए प्रत्याशी सरयू राय, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता थाने पहुंचे. पुलिस और बन्ना गुप्ता के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए रात भर थाने में जमीन पर बैठे रहे. रात भर चले विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गिचू अग्रवाल को बांड पर छोड़ दिया.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

केंद्रीय बल की निगरानी में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग

एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने केंद्रीय बल की निगरानी में निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की है. भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि बन्ना गुप्ता का गुंडाराज अब खत्म होने वाला है. जनता सब देख रही है. मैं जमशेदपुर की जनता से मांग करता हूं कि भारी से भारी मतों से एनडीए उम्मीदवारों को जिताकर बन्ना गुप्ता के गुंडाराज को खत्म करें.

Also Read

आखिरी चुनाव लड़ रहे सीपी सिंह पहली बार कैसे बने थे रांची के विधायक, जानें पूरी कहानी

झारखंड चुनाव : पहले चरण में भाजपा, झामुमो, कांग्रेस समेत 53 पार्टियां मैदान में, जानें किस पार्टी के कितने प्रत्याशी

परिवर्तन से ही झारखंड का होगा भला, बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने कही ये बात

झारखंड की 37 सीटों पर JMM का BJP से सीधा मुकाबला, 6 पर AJSU और 1 पर JDU से फाइट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें