11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव की तैयारी पूरी, कल निकलेगी प्रभातफेरी

कल निकलेगी प्रभातफेरी

भाई सुरजीत सिंह रागी जत्था पटियाला वाले देंगे शबद-कीर्तन की प्रस्तुति

पूर्णिया. सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के पांच सौ पचपनवें प्रकाशोत्सव के मौके पर पूर्णिया स्थित मुख्य गुरुद्वारे की सारी तैयारियां पूरी हो गयीं हैं. वहीं भजन कीर्तन की प्रस्तुति के लिए पटियाला से भाई सुरजीत सिंह रागी जत्थे को आमंत्रित किया गया है. 15 नवम्बर शुक्रवार को पूर्णिमा के दिन गुरुपर्व भव्य रूप में मनाया जाएगा. जबकि कल 14 नवम्बर यानि गुरुवार को सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी. गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पूर्णिया के सचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी उर्फ़ लवली सिंह ने बताया कि यह प्रभात फेरी, गुरुद्वारे से प्रातः छः बजे निकलेगी तथा आरएनसाव चौक होते हुए फोर्ड कंपनी चौक, नवरतन हाता, भट्ठा बाजार, कालीबाड़ी चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंचेगी, इसके पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा जिसके बाद निशान साहब की सेवा होगी जो ज्ञानी लक्षमण सिंह वेदी एवं उनके परिवार की ओर से किया जा रहा है. फिर शाम को दीवान सजेगा. वहीं देर शाम से लंगर का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को गुरुपर्व के मौके पर प्रातः साढ़े दस बजे से दिन के दो बजे तक शबद, कीर्तन, भजन आदि का आयोजन निर्धारित है वहीं पाठ समाप्ति के बाद बच्चों द्वारा अरदास और भजन एवं दिन के 12 बजे से सुरजीत सिंह रागी जत्था पटियाला वाले द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही संगत के आने तक अटूट लंगर बरतेगा. इस बीच अध्यक्ष सरदार हरबिंदर सिंह, मंगलजीत सिंह सोढ़ी, मुख्य ग्रंथी हरजीत सिंह सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्यगण आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

फोटो -12 पूर्णिया 26- जिला मुख्यालय स्थित मुख्य गुरुद्वारा

…………………..गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव पर्व में बड़ी संख्या में संगत को देखते हुए व्यवस्था की जा रही है जिससे किसी को भी कोई परेशानी ना हो. इस गुरुपर्व के मौके पर शबद, कीर्तन और भजन की प्रस्तुति देने के लिए भाई सुरजीत सिंह रागी जत्था पटियाला वाले का भी आगमन होना है. पिछले 16 अक्टूबर से गुरुद्वारे में सहज पाठ का भी कार्यक्रम चल रहा है. सरदार दलजीत सिंह विरदी, सचिव, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें