प्रभात फाॅलोअप जलालगढ़. जैविक खाद का फर्जी बिल बनाकर डीएपी की कालाबाजारी करने के मामले में प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक ने बताया कि प्रखंड उर्वरक पदाधिकारी महापर्व छठ से अवकाश पर हैं. उनके आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया मामले में जलालगढ़ थाना कांड संख्या 175/24 के तहत 7 ईसी का मामला दर्ज किया गया है. बताया गया कि 609 बोरा जो बरामद उर्वरक है उसके बिल के आधार पर यह उर्वरक मालदह पश्चिम बंगाल से अररिया को जा रही थी. मामले को लेकर 6 नवंबर को प्रखंड उर्वरक पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक निरंजन झा के लिखित आवेदन पर जलालगढ़ थाना कांड संख्या 175/24 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. वहीं विभाग द्वारा सभी उर्वरकों को प्रखंड कार्यालय के निकट जयगुरु खाद बीज भंडार के विक्रेता के जिम्मेनामा ट्रक में भरे 609 बोरा डीएपी उर्वरक को खाली कराया गया था. इसमें चालक, उप चालक और ट्रक मालिक को अभियुक्त बनाया गया था.सभी गिरफ्तार अभियुक्त को थाना से ही जमानत दे दी गई थी. मामले में अन्य जांच की प्रक्रिया जारी है. फोटो. 12 पूर्णिया 23- बरामद डीएपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है