20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जमुई में हाई अलर्ट, DGP और मुख्य सचिव ने लिया सुरक्षा का जायजा

Bihar News: पीएम नरेंद्र मोदी के जमुई आगमन को लेकर बिहार पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा का जायजा लेने बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश दिया.

Bihar News: जमुई की धरती से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी जायेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी की जायजा लेने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह बल्लोपुर पहुंचे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार इसी मैदान पर आगमन होने जा रहा है.

भाजपा नेता ने बताया कि पीएम मोदी देवघर उतरने के बाद सीधे जमुई के लिए प्रस्थान करेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर देश के 30 राज्यों से वर्चुअल संपर्क के साथ बिहार के 24 जिलों से टू वे कनेक्टीविटी (दोनों तरफ से संवाद ) करेंगे. साथ ही 6500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार जमुई आगमन से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है.

जमुई पहुंचे डीजीपी और मुख्य सचिव, सभा स्थल का लिया जायजा

15 नवंबर को प्रखंड क्षेत्र की केंडीह पंचायत के बल्लोपुर गांव में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा तथा पुलिस महानिदेशक आलोक राज मंगलवार को जमुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बल्लोपुर गांव स्थित सभा स्थल का जायजा लिया. सुबह 11:00 बजे मुख्य सचिव तथा डीजीपी हेलीकॉप्टर से बल्लोपुर पहुंचे, जहां डीएम अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान पदाधिकारी ने सभा स्थल का जायजा लिया.

पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश

मुख्य सचिव तथा डीजीपी ने पीएम आगमन को लेकर बनाये गये हेलीपैड, बैरिकेडिंग, मंच, प्रदर्शनी स्टॉल को लेकर बनाये जा रहे टेंट इत्यादि का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर बनाये गये हेलीपैड का भी जायजा लिया. इसके बाद जिले भर के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिए.

डेढ़ घंटे तक बल्लोपुर में रहें डीजीपी और मुख्य सचिव

मौके पर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि बिहार के जमुई जिले के बल्लोपुर गांव में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है, यह बिहार के लिए अत्यंत ही हर्ष और उल्लास का क्षण है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे तथा उनके आगमन को लेकर भी तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान जनजातीय जीवन शैली को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया जायेगा. इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है. इस दौरान पदाधिकारी करीब डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक बल्लोपुर में रहे और उन्होंने डीएम-एसपी सहित अधिकारियों से जानकारी हासिल की.

सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे: डीजीपी

पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. इसके अतिरिक्त जो स्थानीय फील्ड ऑफिसर हैं उनको भी सुरक्षा में लगाया गया है. डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर, डीआइजी, डीएम-एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान अतिरिक्त बलों की तैनाती की जायेगी तथा रूट लाइनिंग, ग्राउंड कंट्रोल एवं विधि व्यवस्था के लिए सारी व्यवस्थाएं की गयी है.

जरूरत से अधिक सुरक्षा कर्मियों को किया जा रहा तैनात

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा तथा सभी अधिकारियों को पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर रखा गया है. डीजीपी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा कर्मियों की जितनी भी आवश्यकता थी, उससे अधिक सुरक्षा कर्मी को तैनात किया जा रहा है, क्योंकि पीएम कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ेगी. इस दौरान स्थिति नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है, साथ ही पीएम सुरक्षा को लेकर जो प्रोटोकॉल हैं उस हिसाब से भी सुरक्षा व्यवस्था तय की जा रही है.

दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

सभा स्थल का जायजा लेने के लिए बल्लोपुर पहुंचे डीजीपी तथा मुख्य सचिव का हेलीपैड पर अधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया तो वही सुरक्षा कर्मियों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस दौरान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

पीएम कार्यक्रम के दौरान शहर में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

डीएम अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस समारोह एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैंमपैन लांच समारोह 15 नवंबर के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर हो रहे कार्य से संबंधित गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बैठक आहूत कर प्रतिक्रिया प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिये.

डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही आवश्यक तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की संभावनाओं के चलते पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान जनसभा आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रधानमंत्री देश और राज्य के विकास को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जमुई दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद की व्यवस्था की गयी है .

इसे भी पढ़ें: Bihar: PM मोदी के दौरे से पहले नक्सली गिरफ्तार, जमुई से जुड़ा है लिंक

पीएम के आगमन से पहले पूरी कर ली जाएगी तैयारी : डीएम

डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए निर्देशित किये गये. उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां आगमन से पूर्व तक पूरी कर ली जायेगी. बैठक में अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्ता पीजीआरओ, उपविकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें