20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड आईएस अधिकारी के के बंद घर से लाखों की चोरी

मकान में ताला लगा हुआ था. सोमवार की रात उनके पिता की बरसी का भोज था.

– लौकहा थाना क्षेत्र के बरुआरी वीआईपी टोला वार्ड नंबर 11 की है घटना सुपौल लौकहा थाना क्षेत्र के बरुआरी वीआईपी टोला वार्ड नंबर 11 में चोरों ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा के बंद घरको निशाना बनाया. चोरों ने घर से लाखों रुपए की संपति पर हाथ साफ कर पुलिस को खुली चुनौती दी. वीआईपी टोला निवासी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा इलाज के लिए दिल्ली गए हुए है. उनके आने के बाद ही चोरी गए सामानों की जानकारी मिलेगी. जयमुकुंद झा ने बताया कि उनके बड़े भाई इलाज के लिए 15 दिन पहले ही दिल्ली गए हैं. मकान में ताला लगा हुआ था. सोमवार की रात उनके पिता की बरसी का भोज था. करीब 11 बजे सभी लोग सो गए. सुबह करीब साढ़े 04 बजे उनकी बहन भतीजी को ट्रेन पकड़ने के लिए जगाने गई. बड़े भाई बालमुकुंद झा के घर के सामने पहुंची तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद घर के अंदर प्रवेश किया तो तीन कमरे का ताला भी टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा और गोदरेज भी खुला था. इसके बाद वह घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना दिल्ली में इलाजरत बालमुकुंद झा को दी गयी. दिल्ली में इलाजरत श्री झा ने बताया कि सुबह को फोन पर परिजनों से मकान के मेन गेट और कमरों के ताले तोड़कर चोरी की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि घर आने पर ही पता चल पाएगा कि चोरों ने कितने की संपति चुराई है. उधर, परिजन जयमुकुंद झा ने बताया कि चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़ा. एफएसएल की टीम करेगी घटना की जांच रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर चोरी की सूचना पर लोकहा थानाध्यक्ष आलमगीर अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे. बगल में लगे एक सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बताया कि एफएसएल की टीम बाहर गई हुई है, शाम तक घटनास्थल पर पहुंचेगी. फिलहाल उक्त मकान में ताला लगाकर चाबी परिजनों को दे दिया गया है और लोगों की आवाजाही को रोक दी गयी है. ताकि टीम को फिंगर प्रिंट सहित अन्य साक्ष्य जुटाने में सहूलियत हो सके. उन्होंने बताया कि सेवा निवृत्ति आईएएस अधिकारी के घर के पीछे से चोर आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत अवकाश प्राप्त आईएस अधिकारी के घर चोरी की घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि एक साल के अंदर गांव में लगभग एक दर्जन चोरी की घटना घटित हो चुकी है. जिसमें अवकाश प्राप्त आईजी के घर भी शामिल है. लेकिन एक भी घटना का उद्भेदन नहीं हो सका. ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस ठीक ढंग से जांच करें तो घटना का उद्भेदन हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें