16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता समागम में पंचायत से प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ता हुए शामिल

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सुपौल की धरती समाजवादी विचारधारा वाली धरती है

– बिहार के परिवर्तन में जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता का है योगदान : राष्ट्रीय महासचिव सुपौल जदयू कार्यकर्ता समागम मिलन मैरिज पैलेस में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वीणा भारती, रामविलास कामत, पूर्व विधायक लखन ठाकुर व उदय प्रकाश, प्रमंडल प्रभारी सह प्रदेश महासचिव अशोक कुमार बादल, प्रदेश महासचिव भगवान चौधरी सहित सभी विधानसभा प्रभारी, पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सुपौल की धरती समाजवादी विचारधारा वाली धरती है. यहां के लोग भीतर से समाजवादी हैं. जनता दल यूनाइटेड पांच आदर्श पुरुष, महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण एवं कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. इसके मूल में समाजवाद है. समाजवाद का अर्थ ही है कि सभी को समान अधिकार व अवसर मिले. कहा कि पहले के सुपौल और अब के सुपौल में जमीन-आसमान का अंतर है. नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को बदल दिया है. निरंतर 19 सालों से नीतीश कुमार हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और सरकार में रहकर बिहार के लिए निरंतर विकास का काम कर रहे हैं. उनसे ही पूरे बिहार को उम्मीद है और उनके उम्मीद पर खरा उतरने का काम नीतीश कुमार ने किया है. बिहार के परिवर्तन में जदयू के प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान है. कहा कि नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता हैं, वो जो कहते हैं, करके दिखाते हैं. उन्होंने कहा था कि बिहार के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाएंगे, नहीं पहुंचा पाए तो अगली बार वोट मांगने नहीं आएंगे और उन्होंने इस काम को करके दिखाया. नीतीश कुमार ने आधारभूत संरचना को तैयार करने के साथ-साथ मानवीय विकास करने का भी काम किया है. उन्होंने कहा कि जब राजद की सरकार ने अति पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने का प्रयास किया, उसके विरोध में समता पार्टी का गठन किया. नीतीश कुमार का मानना है कि सबके अधिकारों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. हम जबरन किसी का अधिकार नहीं छीन सकते. पूरे बिहार में सड़कों का जाल बिछाया, बच्चों के शिक्षा के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लायी. बेटियों को सशक्त करने के लिए अनेक कार्य किया. पूरे देश में महिला सशक्तिकरण का एकमात्र उदाहरण बिहार है. बिहार के प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों को 35 प्रतिशत का आरक्षण तथा नगर निकायों में 50 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया गया है. इसी का परिणाम है कि आज बिहार की बेटियां सरकारी सेवा सहित प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व कर रही हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव, 2025 के लिए अभी से कमर कस लीजिए. हर चौक, चौराहे पर नेता नीतीश कुमार के काम की चर्चा करिए. बूथ मैनेजमेंट कमेटी का गठन करिए, जिला, विधानसभा, प्रखंड व बूथ प्रत्येक इकाई की बैठक को नियमित करिए. चुनाव में महिलाओं को बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है. इसके पूर्व उन्होंने पार्टी के सभी पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों, प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में जदयू के जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल व विधानसभा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष तथा तीसरे सत्र में जिला इकाई के समस्त कार्यकर्ता, प्रमंडल प्रभारी समस्त विधानसभा प्रभारी, प्रखंड व पंचायत इकाई के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ता समागम में पूर्व विधायक उदय गोइत, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश यादव, हरेकांत झा, रामदेव कामत, बैद्यनाथ यादव, ओम प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार मंडल, खुर्शीद आलम, ललिता जायसवाल, पूनम देवी, चांदनी पासवान, तबस्सुम बानो, प्रियंका कुमारी, अभय मिश्रा, निर्धन पासवान, हरिमोहन विश्वास, मकसुद आलम, रामदेव कामत,गगन ठाकुर, रामचंद्र यादव, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, कलानंद झा, विजेंद्र नारायण यादव, मो सदाब आलम, जीवन सिंह, अजय आनंद, सुनील सिंह, गोलू ठाकुर, नूर आलम सहित सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें