वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के पंचायतों में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अब कैंसर की स्क्रीनिंग शुरू होगी. इससे जिले में कैंसर मरीजों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. इस समय हर साल मुंह, स्तन व गर्भाशय समेत अन्य तरह के कैंसर मरीज मिल रहे हैं. इसको लेकर सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के 95 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को गैर संचारी रोग से संबंधित ट्रेनिंग दी गयी. सीएचओ को अस्पताल आने वाले मरीजों की कैंसर स्क्रीनिंग करने को कहा गया. कैंसर स्क्रीनिंग की ट्रेनिंग भी दी गयी. सीएचओ को कहा गया कि डायबिटिज व हाइपरटेंशन बीपी जांच में भागलपुर जिला टॉप पर चल रहा है, लेकिन मरीजों के डायग्नोसिस व ट्रीटमेंट में काफी पिछड़े हुए हैं. जिस अनुपात में हाइपर टेंशन व डायबिटिज की स्क्रीनिंग हो रही है, उस हिसाब से फॉलोअप नहीं हो रहा है. सीएचओ को डायग्नोसिस का तरीका बताया गया. वहीं एनसीडी पोर्टल पर इन मरीजों का डाटा अपलोड करने को कहा गया. जिला मॉनिटरिंग एजुकेश ऑफिसर अंश झा व डीपीसी सन्नी कुमार ने एनसीडी पोर्टल और जिला तकनीकी पदाधिकारी डॉ श्रुति सागर व डॉ स्नेहा ने कैंसर स्क्रीनिंग की ट्रेनिंग दी. वहीं तंबाकू मुक्त अभियान की जानकारी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी व साइकोलॉजिस्ट डॉ निशांत ने दी. कार्यक्रम में सहयोग पंकज किशोर ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है