23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की कार्यशाला

साइंस फॉर सोसायटी बिहार के तत्वावधान में शिक्षक दिशा निर्देशन सह कार्यशाला शिविर का आयोजन सोसाइटी अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुआ.

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार नया टोला स्थित महिला विद्या मंदिर स्कूल में मंगलवार को साइंस फॉर सोसायटी बिहार के तत्वावधान में शिक्षक दिशा निर्देशन सह कार्यशाला शिविर का आयोजन सोसाइटी अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुआ. डीएम मिथिलेश मिश्र, डीपीओ स्थापना संजय कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ सीएस झा, सतीश कुमार, प्रो रामौतार सिंह, प्रो मनोरंजन कुमार, अरविंद कुमार भारती एवं शिवम राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया. जबकि संचालन जिला संयोजक अरविंद कुमार भारती ने की. डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में विज्ञान और गणित के शिक्षक का यह कार्यशाला बच्चों को तैयारी करने में उत्साहवर्धक साबित होगा. साइंस फॉर सोसायटी को मदद करेंगे, ताकि इसमें बच्चों की सहभागिता अधिक से अधिक हो. 55 स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका ने भाग लिया. प्रो अरुण कुमार ने बताया कि किस तरह से शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों को प्रोजेक्ट बनाने के लिए बता सकते हैं. यही बच्चे प्रोजेक्ट तैयार करके जिलास्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे व यही बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. डॉ प्रो सीएस झा ने बताया कि अभी पृथ्वी पर लगभग 16 लाख प्राणी है. सभी प्राणियों ने एक दूसरे के साथ किस तरह से सामंजस्य स्थापित किया है. हमें इस पर गहन अध्ययन करने की जरूरत है कि कौन से प्राणी सामंजस्य नहीं बिठा पाये, जिसके चलते उनका अस्तित्व समाप्त हो गया. डॉ सतीश कुमार ने भी प्रोजेक्ट निर्माण के संबंध बताया कि आशा है बच्चे अच्छा करेंगे. प्रो राम अवतार सिंह ने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि शिक्षक अपना बहुमूल्य समय बच्चों के बीच दें, ताकि बच्चों में प्रतिभा उत्पन्न किया जा सके. यही बच्चे हमारे देश का भविष्य निर्धारण करने में सक्षम होंगे. प्रो मनोरंजन ने बताया कि सभी स्कूल से चार-चार प्रोजेक्ट तैयार कर प्रस्तुत किया जायेगा. डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जब भी विज्ञान और गणित की चर्चा होती है तो मुझे काफी प्रसन्नता होती है. दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जिले के सभी विद्यालय से चार चार प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदर्शित किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों और शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके. यही बच्चे राज्य और देश स्तर पर भाग लेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे. मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रवींद्र झा, प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार, सुमन कुमार, कुमार गौरव एवं हीरा कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें