18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज कुमारबाग-चनपटिया-साठी रेल लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को विभिन्न रेल परियोजनाओं के शुभारंभ के दौरान कुमारबाग से साठी तक रेललाइन दोहरीकरण का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसनिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे.

चनपटिया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को विभिन्न रेल परियोजनाओं के शुभारंभ के दौरान कुमारबाग से साठी तक रेललाइन दोहरीकरण का भी वीडियो कॉन्फ्रेंसनिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर कुमारबाग स्टेशनर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को पश्चिम चम्पारण के सांसद डॉ संजय जयसवाल ने कुमारबाग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. सांसद ने स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार बैठा समेत रेलवे के अधिकारियों से इस बाबत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कुमारबाग से चनपटिया होते हुए साठी रेलवे स्टेशन तक 17 किमी रेललाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. कुछ माह पूर्व सीआरएस निरीक्षण के पश्चात रेलखंड पर ट्रेन भी दौड़ाई गयी है. इस परियोजना को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के लिए समर्पित करेंगे. रेल दोहरीकरण से चंपारण के लोगों का तिरहुत से जुड़ाव क्षेत्र से जुड़ाव बढ़ेगा. कारोबार के साथ-साथ धार्मिक सर्किट भी विकसित होगा. इस रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या और रफ्तार में बढ़ोतरी से लोगों का नेपाल आना-जाना भी आसान होगा. इस रेलखंड के दोहरीकरण के बाद क्रॉसिंग के लिए ट्रेनों को नहीं रोका जाएगा. निरीक्षण के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, प्रतीक ई शर्मा, मनोज सिंह, मुन्ना तिवारी, मंकेश्वर दुबे, फुनी राय आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें