14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात्रि गश्ती में लापरवाही पर नपेगी टीम, लॉ एंड आर्डर में मिली सुस्ती तो छीनी जाएगी थानेदारी

पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने सोमवार को पुलिस केंद्र के सभाकक्ष में मासिक अपराध समीक्षा की.

बेतिया. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने सोमवार को पुलिस केंद्र के सभाकक्ष में मासिक अपराध समीक्षा की. बैठक में पिछले अक्तूबर माह में आपराधिक वारदातों पर रोकथाम लगाने, पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं आपराधिक वारदातों के रोकथाम में परिश्रम करनेवाले थानाध्यक्षों को प्रोत्साहित करते हुए और मेहनत करने की बात कही. वहीं अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन रहनेवाले थानाध्यक्षों को फटकार भी लगायी. एसपी ने बैठक में विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की समीक्षा की. एसपी ने एसडीपीओ, साइबर क्राइम डीएसपी व अंचल निरीक्षकों को कांडों के पर्यवेक्षण में पूर्व की अपेक्षा तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने, खास कर रात में गश्ती में बढ़ोतरी करने का आदेश दिया. एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र का कोई भी इलाका पुलिस की नजरों से ओझल नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष चौकसी बरतने और थाना क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि वाहन चोरी से जुड़े मामलों के उदभेदन में तेजी लाएं. चोरी गए वाहनों के बरामदगी की दिशा में ठोस कार्रवाई करें. क्राइम मीटिंग में शराब तस्करों, संग्रहण एवं बिक्री करनेवालों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज करने, सूचना के अधिकार, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विलांस प्रोसेसिंग, पीएम और सीएम कार्यालय से प्राप्त आवेदन तथा जन शिकायत से संबंधित आवेदन की जांच त्वरित गति से करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दिया कि जिनके खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत है, उनकी गिरफ्तारी विशेष अभियान चला कर किया जाए. उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व हाल के दिनों में जमानत पर जेल से निकले अपराधियों के गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी अपनी जिम्मेवारी निभाए. इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ विवेक दीप, सदर एसडीपीओ टू रजनीशकांत प्रियदर्शी, नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी, मुख्यालय डीएसपी समेत विभिन्न अंचलों के निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद रहे. थाना पर आने वाले फरियादियों की सुने समस्याएं एसपी ने बैठक के दौरान थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाने पर अपनी समस्या लेकर आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनें और उसका निस्तारण कराएं. किसी भी फरियादी के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो खैर नहीं हैं. एसपी ने आम लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाकर काम करने की हिदायत दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें