14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के चंदौसी में लूटा सामान, 1000 किमी ट्रेन चलकर जंक्शन पहुंची पर मदद नहीं

यूपी के चंदौसी में आनंद विहार से राधिकापुर एक्सप्रेस (14012) में बीते दिनों बदमाशों ने यात्रियों का सामान लूट लिया.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर यूपी के चंदौसी में आनंद विहार से राधिकापुर एक्सप्रेस (14012) में बीते दिनों बदमाशों ने यात्रियों का सामान लूट लिया. स्लीपर कोच के एस-3 कोच के यात्री उनके शिकार बने. कोच में मोतिहारी व मुजफ्फरपुर के आधा दर्जन से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. यात्रियों की शिकायत के बाद भी सुनवायी नहीं हुई और करीब एक हजार किलोमीटर ट्रेन चलने के बाद समस्तीपुर आरपीएफ को कोच अटेंडेंट करने को कहा गया.हैरत की बात ये है कि इतनी दूर ट्रेन गुजरने के बाद भी कहीं किसी भी स्टेशन पर यात्रियों से न तो पूछताछ हुई और न ही उनकी मदद की गयी. आनंद विहार से खुलने के बाद सुबह में उत्तर प्रदेश के चंदौसी स्टेशन के पास लूट की घटना हुई थी. अभिमन्यु आर्यन का भी सामान बदमाशों ने लूट लिया. इस बारे में परशुराम कुमार ने रेलमदद व अधिकारियों से शिकायत की. बताया कि पांच बजे ही सूचना दे दी थी. फिर भी रेलवे की ओर से सहायता नहीं की गयी. आरपीएफ इस्ट सेंट्रल की ओर से तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया. लेकिन पीड़ितों के अनुसार मोतिहारी में देर रात उतरने के बाद भी सहायता नहीं मिली. देर रात करीब 12 बजे गाड़ी मुजफ्फरपुर जंक्शन से निकल भी गयी. उसके बाद मामले में आरपीएफ सोनपुर मंडल की ओर से जानकारी दी गयी कि गाड़ी मुजफ्फरपुर से भी निकल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें