16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरारी विस उपचुनाव के लिए वोटिंग आज

देर रात तक मतदान केंद्रों पर रवाना होते रहे मतदान कर्मी, प्रशासन चौकस

पीरो.

तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी. इसको लेकर मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित बीएसएस काॅलेज में बनाये गये डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री और इवीएम मशीनों के साथ मतदान केंद्रों को के लिए रवाना किया गया. इस दौरान मंगलवार को पीरो में पूरे दिन गहमा गहमी बनी रही. सामान्य प्रेक्षक, डीएम और एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, दिया निर्देश : मंगलवार को तरारी उपचुनाव के प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती मन्नुआमचिंग, डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज ने बीएसएस काॅलेज परिसर में बने डिस्पैच सेंटर में मतदान कर्मियों, पेट्रोलिंग संग्रहण दल, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और सुपर जोनल दंडाधिकारी और सब सुपर जोनल दंडाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर रवाना होने से पूर्व ब्रीफिंग के दौरान कई दिशा निर्देश दिया. संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम के दौरान डीएम और एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है. इसके लिए सभी को अपने दायित्वों को सही ढंग से निर्वहन करना होगा. इसमें किसी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम और एसपी ने सभी पेट्रोलिंग संग्रहण दल के अधिकारियों को एवं साथ समय पर गंतव्य के लिए रवाना होने तथा सभी मतदान केंद्रों पर असमय इवीएम पहुंचाने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों ने चुनाव कार्य में लगाये गये सभी दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने, गड़बड़ी पैदा करनेवाले तत्वों से सख्ती से निबटने तथा कमजोर व दलित समुदाय के मतदाताओं को निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. संयुक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में पीरो एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह के अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी मौजूद थे.181 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रहेगी कड़ी निगरानी : तरारी विधानसभा क्षेत्र के चयनित 181 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले प्रशासन की ओर से विशेष उपाय किये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार क्षेत्र के सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की जा रही है. साथ उक्त मतदान केंद्रों से जुड़े इलाकों में असामाजिक तत्वों की कड़ी निगरानी की जा रही है. डीएम तनय सुल्तानिया के अनुसार जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06182- 248702 है. वहीं, अनुमंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 06181- 223301 है. जिला मुख्यालय में बना कंट्रोल रूम 11 नवंबर की सुबह 6 बजे से 14 नवंबर की सुबह 4 बजे तक 24 घंटे कार्य करेगी. इस दौरान चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी, मतदान प्रक्रिया आदि से संबंधित सूचना या शिकायत की जा सकती है. वहीं उपचुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान डीएम और एसपी ने दंडाधिकारियों को संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश देते हुए इन मतदान केंद्रों पर स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने के साथ ही प्रत्येक दो घंटे पर इन केंद्रों की रिपोर्ट जिला नियंत्रण कक्ष को देने के निर्देश दिया. किसके सिर सजेगा तरारी विधानसभा का ताज, फैसला आज : विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 8 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तरारी विधानसभा सीट के लिए चुनावी समर में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज इवीएम में कैद हो जायेगा. इसके लिए बुधवार को तरारी विधानसभा के 332 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 8 हजार 907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं. तरारी विधानसभा उपचुनाव के इस समर में कुल 10 उम्मीदवार उतरे हुए हैं. जिनमें एनडीए समर्थित भाजपा के प्रत्याशी विशाल प्रशांत, इंडी गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सिकंदर कुमार, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उपेंद्र सहनी, जन सुराज की प्रत्याशी किरण सिंह, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रत्याशी नारायण सिंह के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रमेश चंद्र रवि, राजू यादव, राजेंद्र कुमार पाठक और लालू प्रसाद यादव शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें