मेदनीचौकी. प्रखंड के गोपालपुर मौजे के सैकड़ों एकड़ रकवों में लगी धान के फसल के पकने पर किसानों ने कटनी शुरू कर दी है. कटनी कर रहे किसानों ने बताया कि इस मौजे के रकवों में इस बार खेतों की नमी सूखती जा रही हैं. इससे लगता हैं की गेहूं के बुआई तक इन रकवों की नमी सूख सकती हैं, जिससे खेतों की सिंचाई कर बुआई करने की समस्या किसानों के सामने खड़ी हो सकती हैं. धान के कटनी से लेकर दौनी करने में लगभग औसतन एक पखवारे का समय लगता है. खेतों की सतही नमी सूखने से किसान परेशान देखे जा रहे हैं.
रबी फसल को लेकर खेत तैयार कर रहे किसान
लखीसराय. रबी फसल को लेकर किसान खेत तैयार कर रहे हैं. रबी फसल में जिले के अधिकांश किसानों द्वारा गेहूं की खेती की जाती है. इसके लिए खेतों का पटवन आदि किया जा रहा है. धान की फसल पकने के बाद किसानों दूर धान की दौनी की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही किसान गेहूं बोने की तैयारी साथ-साथ कर रहे कुछ किसानों द्वारा चना की खेती के लिए खेतों का जोत आबाद शुरू कर दिया गया है. गेहूं एवं चना की खेती के लिए किसानों द्वारा तैयारी तो की जा रही है लेकिन कृषि विभाग के द्वारा अनुदान की राशि पर बीज उपलब्ध कराने के लिए कोई चर्चा नहीं है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रबी फसल बोने के लिए अभी एक महीना है लेकिन किसान पहले बोओ पहले पाओ के हिसाब से अपनी तैयारी शुरू की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है