चानन. पैक्स नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को पैक्स अध्यक्ष पद के कुल आठ प्रत्याशियों तथा कई प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए भलुई पंचायत से सुधा देवी पति प्रमोद यादव, महेशलेटा पंचायत से सूरज पासवान उर्फ टॉनिस एवं उनकी पत्नी नीलू कुमारी, खुटुकपार पंचायत से बनारसी यादव, संग्रामपुर पंचायत से तीन उम्मीदवार रंजीत सिंह उर्फ शिव मंडल, सनोज कुमार यादव एवं अशोक साव, गोहरी पंचायत से कस्तूरी रंजन उर्फ दिनेश यादव एवं कुंदर पंचायत से संजीत यादव एवं जानकीडीह पंचायत से विपिन यादव द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया. वहीं नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में सुबह से ही समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. ज्यों-ज्यों समय चढ़ता गया, समर्थकों की भीड़ बढ़ती गयी. वहीं नामांकन को लेकर सभी उम्मीदवार सैकड़ों समर्थकों के साथ मननपुर बाजार से ही ढ़ोल नगाड़े एवं डीजे के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे. जहां हर पंचायत के लगे अलग-अलग काउंटर में जाकर प्रत्याशियों ने अपना पर्चा जमा किया. उसके बाद नामांकन कर वापस बाहर आने पर पहले से अपने नेता का इंतजार कर रहे समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर एवं अबीर गुलाल उड़ा कर भव्य स्वागत किया गया. वहीं समर्थकों का अपने नेता के समर्थन में जयकारे से उनका जोश सातवें आसमान पर था. वहीं नामांकन को लेकर प्रसाशनिक रूप से भी पुख्ता इंतजाम किया गया था, जहां नामांकन काउंटर पर अभ्यर्थी के अलावा उनके प्रस्तावकों को ही जाने की अनुमति दी जा रही थी. इसके अलावा नामांकन काउंटर पर भी बैरिकेटिंग किया गया था. समर्थकों की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चानन पुलिस बल के पर्याप्त जवान मुस्तैदी से लगे हुए रहे. वहीं बुधवार को नामांकन का आखिरी दिन है.
पैक्स चुनाव को लेकर बनाये गये 33 मतदान केंद्र: बीडीओ
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तीसरे चरण में आगामी 29 नवंबर को होने वाले पक्ष चुनाव को लेकर बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने प्रखंड के सभी आरओ के साथ बैठक की. रामगढ़ चौक प्रखंड के आठ पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर कुल 33 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें प्रखंड के कुल 21 हजार 117 मतदाता मतदान करेंगे. ग्राम पंचायत औरे पैक्स में कुल पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें तीन मतदान केंद्र समिति के नये गोदाम में रखा गया है एवं दो मतदान केंद्र समिति गोदाम पुराना में रखा गया है. ग्राम पंचायत भंवरिया पैक्स में कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं, चारों केंद्र उच्च विद्यालय महसौरा में बनाया गया है. ग्राम पंचायत सुरारी इमामनगर पैक्स में कल चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं, सभी मतदान केंद्र समिति गोदाम रामनगर में बनाया गया है. ग्राम पंचायत बिल्लो पैक्स में कुल छह मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें दो मतदान केंद्र समिति गोदाम परसावां में बनाया गया है एवं चार मतदान केंद्र रामस्नेही उच्च विद्यालय परसामा में बनाया गया है. ग्राम पंचायत शरमा पैक्स में कुल चार मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें तीन मतदान केंद्र समिति गोदाम सोंधी एवं एक मतदान केंद्र सामुदायिक भवन सोंधी में रखा गया है. ग्राम पंचायत नंदनामा पैक्स में कल कर मतदान केंद्र बनाये गये हैं, सभी मतदान केंद्र उच्च विद्यालय नंदनामा में बनाया गया है. ग्राम पंचायत तेतरहाट पैक्स में कल तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र समिति गोदाम तेतरहाट में रखा गया है. ग्राम पंचायत नोनगढ़ पैक्स में कल तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्र समिति गोदाम सतसंडा में बनाया गया है. बीडीओ ने बताया की रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 21 हजार 117 मतदाता पैक्स चुनाव में मतदान करेंगे.सूर्यगढ़ा में अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के 13 पैक्सों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए सोमवार 11 नवंबर से नामांकन शुरू हुआ. मंगलवार को नामांकन का दूसरा दिन था. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप की देखरेख में प्रखंड कार्यालय परिसर के अंबेडकर भवन में नामांकन हुआ. बीडीओ ने बताया की अब तक कुल 13 पैक्स में 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. अमरपुर पैक्स में एक, बुधौली बनकर पैक्स में पांच, उरैन पैक्स में एक, लोशघानी पैक्स में एक, महेशपुर पैक्स में दो, घोसैठ पैक्स में एक, बंशीपुर पैक्स में दो, मदनपुर पैक्स में दो तथा जकड़पुरा नगर परिषद पैक्स में ती प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ बनी रही. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल सहित कई लोगों मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है