खैरा. गरही-खैरा मुख्य मार्ग पर बड़ीबाग पुल के समीप मंगलवार को पेड़ से बाइक टकरा गयी. इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया. मृतक की पहचान गोसाईं डीह गांव निवासी 28 वर्षीय अमरनाथ गोस्वामी, पिता रामबरन गोस्वामी व मूलचून गोस्वामी पिता आशीष गोस्वामी के रूप में हुई है. वहीं घायल में 35 वर्षीय अमरजीत गोस्वामी पिता रामअवतार गोस्वामी है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खैरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक किसी काम से गरही की ओर बाइक से गये थे और लौटते समय बड़ी बाग पुल के समीप संतुलन खोकर बाइक बड़े पेड़ से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. अमरनाथ की मौत तो मौके पर ही हो गयी, जबकि घायल मूलचून की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इधर, अमरनाथ की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. बीते दो दिनों में खैरा थाना क्षेत्र में दो बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो गयी है. इससे पहले बीते रविवार को खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के समीप तीन बाइक पर सवार पांच युवक दुर्घटना का शिकार हो गये थे. इसमें दो युवकों के मौके पर मौत हो गयी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन युवक का अभी भी इलाज चल रहा है.
गैस सिलेंडर लदा अनियंत्रित ट्रक ने वृद्धा को कुचला, मौके पर मौत
झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-बोड़वा मुख्य मार्ग के रजला रेलवे फाटक के समीप मंगलवार सुबह नौ बजे अनियंत्रित गैस लदा ट्रक ने वृद्ध महिला को कुचल डाला. इस घटना में उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका की पहचान रजला गांव निवासी स्व लुकमान मियां की 60 वर्षीय पत्नी जुलेखा खातून के रूप में हुई है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना बोड़बा क्षेत्र के ग्रामीणों को दी. सहिया गांव के पास लोगों से घिरते देख ट्रक चालक व सह चालक सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर फरार हो गये. वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया, जबकि पुलिस ने सहिया गांव के समीप से ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त ट्रक संख्या जेएच 15 आर 5699 है. घटना को लेकर मृतका की पुतहू शमा परवीन ने थाने में आवेदन देते हुए ट्रक मालिक, ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए उचित न्याय की मांग की है. शमा परवीन ने बताया कि मेरी सास सुबह लगभग 9:00 बजे रजला रेलवे फाटक के समीप तालाब की ओर जा रही थी. इसी दौरान पीछे से अनियंत्रित गैस लदा ट्रक ने कुचल दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन मिला है पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.सड़क दुघर्टना में घायल सीआरपीएफ जवान की हुई मौत, परिजनों में कोहराम
जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के सोनाय मड़वा गांव के समीप बीते सोमवार की देर शाम पिकअप वाहन की ठोकर से घायल बाइक सवार सीआरपीएफ के जवान की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. सीआरपीएफ जवान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सीआरपीएफ जवान की पहचान लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मुनिलाल राम का 29 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि रोहित सीआरपीएफ 215 बटालियन का जवान था. सोमवार को बाइक से घर गया था. जमुई लौटने के दौरान सोनाय मड़वा गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से जवान को सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चिकित्सक ने घायल जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया था. एंबुलेंस से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सीआरपीएफ जवान की मौत की खबर मिलते ही सीआरपीएफ 215 बटालियन के पदाधिकारी देर रात सदर अस्पताल पहुंचे. जबकि सदर थाना की पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है