Jharkhand Weather: झारखंड में सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है. मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के तापमान में अंतर महसूस होने लगा है. मौसम विभाग ने कहा है कि रांची समेत कई और जिलों में इस सप्ताह तक आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि बारिश की संभावना नहीं है. विभाग के मुताबिक सुबह के समय धुंध या कोहरा छाया रह सकता है. मौसम शुष्क रहेगा. 17 नवंबर के बाद से आसमान साफ रह सकता है. ठंड में भी तेजी से इजाफा होगा. रांची समेत सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी.
पुरवइया हवा से बढ़ेगी कनकनी-मौसम विभाग
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक इस हफ्ते झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि पुरवइया हवा से झारखंड के कई जिलों में कनकनी बढ़ेगी. किसी तरह की विशेष मौसमी गतिविधि नहीं होने के कारण तेज हवा या बारिश की इस दौरान कोई संभावना नहीं है. हालांकि अगले दो तीन दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. 13 नवंबर को भी सुबह के समय धुंध और हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य ही रहेगा.
कितना रहेगा तापमान
अगर तापमान की बात करें तो रांची में इस सप्ताह अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 18 सेल्सियस डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि धनबाद, दुमका, देवघर, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज समेत अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है.