17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 पैक्स में चुनाव के लिए नामांकन आज से

पैक्स चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन बुधवार से शुरू हो जायेगा. जिले में दूसरे चरण में दरौंदा, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज और पचरुखी प्रखंड में चुनाव होंगे. नामांकन के लिए चारों प्रखंडों में अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. इसके लिये उप निर्वाचन पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्त की गयी हैं.

सीवान. पैक्स चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन बुधवार से शुरू हो जायेगा. जिले में दूसरे चरण में दरौंदा, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज और पचरुखी प्रखंड में चुनाव होंगे. नामांकन के लिए चारों प्रखंडों में अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. इसके लिये उप निर्वाचन पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्त की गयी हैं. चुनाव में पदाधिकारियों को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. नामांकन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा. पंचायत में संचालित पैक्स के अध्यक्ष के एकल और प्रबंधक कार्यकारिणी समिति के 11 सदस्यों के लिये नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के देख-रेख में दाखिल किया जायेगा़. वहीं दूसरी ओर नामांकन के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासन सजग है़ सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. नामांकन केंद्र में केवल उम्मीदवार और प्रस्तावक को जाने का अनुमति मिलेगी. दूसरे चरण में 27 नवंबर को मतदान तथा मतगणना 27 नवंबर को सम्पन्न किया जायेगा़ इसके लिए 13 नवंबर से 16 नवंबर तक नामजदगी के पर्चे दाखिल किए जाएंगे. 17 से 18 नवंबर तक आवेदनों की संवीक्षा होगी. अभ्यर्थिता वापसी एवं प्रतीक आवंटन की तिथि 20 नवम्बर तक निर्धारित है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 99 हजार 17 मतदाता मतों का प्रयोग करेंगे और कुल मतदान केंद्र 158 बनाये गये है. यहां 42 पैक्सों का चुनाव संपन्न कराया जाना है. नामांकन की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी पत्र एवं गाइडलाइन का उलंघन करने पर प्रत्याशी के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. उधर पैक्स चुनाव लड़ने वाले अध्यक्ष एवं सदस्य पद के प्रत्याशी एवं उनके समर्थक भी नामांकन की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने कहा कि दूसरे चरण में 27 नवंबर को पैक्स चुनाव होना है. नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें