11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : जमीन विवाद में लोहे की खंती से पीटकर की बड़े भाई की हत्या, दो गिरफ्तार

Begusarai News : जमीन विवाद में भाई ने अपने ही भाई को लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी.

भगवानपुर. जमीन विवाद में भाई ने अपने ही भाई को लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया गांव की है. मृतक व्यक्ति की पहचान दहिया गांव निवासी स्वर्गीय देवाली यादव के करीब 60 वर्षीय पुत्र योगेश्वर यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक योगेश्वर यादव व शंकर यादव दोनों भाई के बीच जमीनी संबंधित विवाद पूर्व से ही चल रहा था. मंगलवार को सुबह में योगेश्वर यादव के अपने निर्माणाधीन घर का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान लिंटर से ऊपर तक पहुंचे निर्माणाधीन घर को लेकर ही मामूली विवाद शुरू हुआ. इसी दौरान लोहे की खंती से शंकर यादव ने योगेश्वर यादव के सिर के पिछले हिस्से पर वार किया. जिससे योगेश्वर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तत्पश्चात परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए पीएचसी भगवानपुर लाया गया. जहां योगेश्वर ने दम तोड़ दिया. उक्त घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. वहीं इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार अपने पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेजते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. मृतक योगेश्वर यादव को एक पुत्र नवलकिशोर यादव व चार पुत्री के साथ भरा पूरा परिवार है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण शेखर, रौशन कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, इंद्रदेव राय, दीपक राय, गौतम कुमार, राजकुमार राय, विज्ञान राय सहित दर्जनों लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने व पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से की है. योगेश्वर यादव के हत्या मामले में पुलिस त्वरित करवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक योगेश्वर यादव के पुत्र नवल किशोर यादव के फर्द बयान के आधार पर मामूली विवाद को लेकर शंकर यादव व उसके नाती निराला कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल से खून से लथपथ एक लोहे का खंती बरामद की गयी है. उन्होंने कहा कि तत्काल स्थिति सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें