20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैटरी व चार्जर बरामद करने गयी पुलिस को मिली चोरी की बाइक, दो चोर गिरफ्तार

इ-रिक्शा से चोरी गये बैटरी व चार्जर बरामद करने पहुंची पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद किया है.

भगवानपुर. इ-रिक्शा से चोरी गये बैटरी व चार्जर बरामद करने पहुंची पुलिस ने चोरी की एक बाइक बरामद किया है. दरअसल बीते नौ नवंबर की रात स्थानीय थाना क्षेत्र के बेल्डी (बेल्डी-बखारबांध) गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान पिता रामवचन पासवान की इ-रिक्शा की तीन बैटरी व चार्जर उनके घर के बाहर से चोरी कर ली गयी थी. इस घटना की सुबह धर्मेंद्र पासवान द्वारा ग्रामीणों के माध्यम से चोरी गये बैटरी व चार्जर का पता लगाने की कोशिश की गयी, साथ ही इस वारदात की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. इसका थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा गहनता से जांच-पड़ताल व पूछताछ के बाद मंगलवार को इस घटना का उद्भेदन कर दिया गया. हुआ यह कि पुलिस दलबल के साथ जैतपुरकला गांव निवासी सिंहासन राम के घर पहुंची, जहां से चोरी गयी छोटी-बड़ी तीन बैटरी व इ-रिक्शा का चार्जर बरामद करने के साथ उनके बेटे कृष्णा कुमार तथा गांव के ही नचक राम के पुत्र प्रहलाद राम को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सिंहासन राम के बेटे कृष्ण कुमार के घर से पुलिस ने एक बगैर रजिस्ट्रेशन के अपाचे बाइक को भी बरामद किया, जिसका अनुसंधान करने पर यह पता चला कि बरामद बाइक चोरी की है, जिसका भभुआ थाने में बकायदा कांड भी दर्ज है. थाने के एसएचओ उदय कुमार ने बताया उक्त बाइक को दीपावली व छठ पूजा के बीच जैतपुरकला गांव निवासी सिंहासन राम के पुत्र कृष्णा कुमार ने सदर अस्पताल से चोरी की थी, जिसकी प्राथमिकी भभुआ थाने में पहले से दर्ज है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में कृष्णा कुमार ने यह कबूल किया है कि उसने एक अन्य साथी के सहयोग से बाइक चोरी की घटना को सदर अस्पताल में अंजाम दिया था. गिरफ्तार कृष्णा की निशानदेही पर बाइक चोरी की घटना में संलिप्त अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी में जुटी है. जबकि, इ-रिक्शा की बैटरी तथा उसके चार्जर को चोरी करने में कृष्णा का प्रहलाद राम ने भरपूर सहयोग किया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों ही चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें