17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व-त्योहार के बाद अब वैवाहिक आयोजनों से लौटेगी रौनक, 16 से बजेगी शहनाई

दशहरा के बाद इस बार नवंबर महीने में दीपावली और छठ पूजा के साथ ही सभी बड़े त्योहार संपन्न हो चुके हैं. त्योहारी सीजन के गुजरते ही अब बैंड-बाजा बरात का सीजन शुरू हो जायेगा.

भभुआ सदर. दशहरा के बाद इस बार नवंबर महीने में दीपावली और छठ पूजा के साथ ही सभी बड़े त्योहार संपन्न हो चुके हैं. त्योहारी सीजन के गुजरते ही अब बैंड-बाजा बरात का सीजन शुरू हो जायेगा. साल 2024 के अंत में इस बार 16 नवंबर से खूब शहनाई बजेगी. हिंदी कैलेंडर के अनुसार यह कार्तिक का महीना है. मान्यता है कि इस महीने की एकादशी तिथि को विष्णु भगवान चार माह के बाद योग निद्रा से जाग जाते हैं. इसके बाद शादी-विवाह समेत सभी प्रकार के शुभ-मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस तिथि से लोग शादी-विवाद और अन्य शुभ काम करने लगते हैं. इस वर्ष यानी वर्ष 2024 को देवउठनी एकादशी मंगलवार 12 नवंबर को था. ज्योतिषशास्त्री पंडित हरिशंकर तिवारी ने बताया कि मंगलवार को देवउठनी एकादशी था. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहते हैं. इस दिन श्री हरि विष्णु पांच माह के बाद शयन काल से जागे हैं, उनके उठने के बाद सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन रात में भगवान शालीग्राम और तुलसी माता का विवाह होता है. विवाह के लिए ये दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस वर्ष नवंबर और दिसंबर महीने में कुल 18 वैवाहिक शुभ मुहूर्त है. = घरों में शादी की तैयारी हुई तेज दरअसल, भारतीय सनातन परंपरा में शुभ विवाह मुहूर्त 16 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस दिन घरों से लेकर मैरिज लॉन, हॉल और मंदिर-मठों से लेकर धाम तक वैवाहिक गीतों से गूंज उठेंगे. घरों में शादी-विवाह को लेकर खास तैयारियां जोरों पर हैं. गौरतलब है कि हिंदू सनातन धर्म में बेटे-बेटियों की शादी ढोल-नगाड़े और शहनाई की धुन पर धूमधाम से कराने की परंपरा रही है. देवउठनी एकादशी से नवंबर में विवाह के लिए 9 शुभ मुहूर्त हैं. वहीं, दिसंबर में भी विवाह के लिए 9 शुभ दिन हैं. इसको देखते हुए काफी संख्या में वैवाहिक आयोजनों के होने की संभावना है. इधर, बाजार भी लोगों के उत्साह में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. = शहर में 23 मैरिज हॉल व पांच होटल शादी-विवाह को लेकर वृंदावन मैरिज हॉल के प्रबंधक अमित पटेल ने बताया कि वेडिंग सीजन के लिए बुकिंग फूल हो चुकी है. गौरतलब है कि शहर में 23 मैरिज हॉल और पांच से अधिक छोटे-बड़े होटल, 10 से अधिक टेंट हाउस वाले हैं, सभी की दिसंबर तक की बुकिंग फूल है. शादी-विवाह को लेकर टेंट, लाइट, कैटरिंग, भाड़े के वाहन की बुकिंग जोरों पर चल रही है. = शादी विवाह का मुहूर्त – नवंबर : 16,17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 – दिसंबर : 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें