20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट देते फोटो खींचकर करेंगे वायरल, तो होगी कार्रवाई : डीएम

मतदान के दौरान अगर कोई भी मतदाता अपने मोबाइल फोन से मतदान करते समय का फोटो खींचकर अगर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, तो संबंधित मतदाता पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

भभुआ नगर. मतदान के दौरान अगर कोई भी मतदाता अपने मोबाइल फोन से मतदान करते समय का फोटो खींचकर अगर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, तो संबंधित मतदाता पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 294 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 88 क्रिटिकल बूथ हैं. वहीं, 12 वल्नरेबल मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके साथ ही 147 मतदान केंद्रों से लाइव वेब कास्टिंग किया जायेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है. वहीं, मतदान के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान सभी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी मतदाता निर्भीक व भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदान के दौरान अगर किसी प्रकार की किसी शरारती तत्व व असामाजिक तत्व द्वारा बाधा पहुंचाने की कोशिश की जायेगी, तो तत्काल इसकी सूचना निर्वाचन विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1950 या 06189 22 2080 के साथ जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी के नंबर पर दें, तत्काल मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जायेगी. उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए सभी सभी मतदान केंद्रों पर बैठने से लेकर पेयजल तक की व्यवस्था की गयी है. इसलिए लोग घरों से निकलें व लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. = आपराधिक तत्व के व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ललित मोहन शर्मा ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता निर्भीक व भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए आपराधिक तत्व के व्यक्तियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. सैकड़ों लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी है. मतदान केंद्र से लेकर सभी जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अगर किसी प्रकार कोई व्यक्ति विधि व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करता है, तो तत्काल लोग इसकी सूचना दें, इसपर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. = एक-एक पिक, दिव्यांग व आदर्श मतदान केंद्र जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में एक पिक मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां सभी महिला मतदान अधिकारियों की तैनाती की गयी है. वहीं, एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया हैं. वहीं, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व उन्हें हर तरह की सुविधा मिले इसके लिए एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. = उपचुनाव के लिए बनाये गये आठ चेकपोस्ट जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा आठ चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां से आने जाने वाले प्रति व्यक्तियों को निगरानी के बाद ही आने की अनुमति दी जायेगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सीमा उत्तर प्रदेश से सटी हुई है, इसलिए उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है = यातायात व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे सुरक्षा बल जिला पदाधिकारी सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा ने कहा निर्वाचन के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए सभी जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हालांकि इस दौरान पुलिस बल के जवान व दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि आने जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करें. = 196 भवनाें में बनाये गये 294 मतदान केंद्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर 196 भवन में 294 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. दुर्गावती प्रखंड में 75 भवन में 109 मतदान केंद्र, रामगढ़ प्रखंड में 59 भवन में 90 मतदान केंद्र, रामगढ़ नगर पंचायत में आठ भवन में 12 मतदान केंद्र व नुआंव प्रखंड में 54 भवन में 83 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें