गौशाला मेला में दंगल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन ……… अनुमंडल अधिकारी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का किया उद्घाटन खगड़िया. गौशाला मेला परिसर में मंगलवार को केसरी नंदन व्यायामशाला सन्हौली द्वारा आयोजित विराट दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह बाद स्थानीय एवं प्रांतीय पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें स्थानीय पहलवानों का बोलबाला रहा. अनुमंडल अधिकारी सह गौशाला समिति के पदेन अध्यक्ष अमित अनुराग ने दीप प्रज्वलित कर 136 वें गोपाष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. दंगल प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में मेघौना के जावेद पहलवान ने आगरा के बादल पहलवान को पराजित किया. इसके अलावा रसौंक के मोहम्मद आदिल पहलवान ने मथुरा के निखिल पहलवान को उसरी के रोशन पहलवान ने उत्तर प्रदेश के सनी पहलवान को टीकापुर के परमजीत पहलवान ने बलुआही के सन्नी पहलवान को, अलौली के उद्गार पहलवान ने अयोध्या के करण पहलवान को पराजित किया. दंगल प्रतियोगिता के अन्य मुख्य मुकाबले में जौनपुर के बाला पहलवान ने हरियाणा के कप्तान पहलवान को, सन्हौली के निखिल पहलवान ने सन्हौली के सत्यम पहलवान को पराजित किया. उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रथम पुरस्कार विजेता को चांदी का मुकुट देने की घोषणा की गयी. दंगल प्रतियोगिता आयोजन में भाजपा नेता सीए अनुज कुमार, इंजीनियर धर्मेंद्र, भाजपा नेता सरोज सदा, अध्यक्ष नीरज कुमार बुलबुल, नगर सभापति अर्चना कुमारी, वार्ड कमिश्नर सुजाता पासवान, अनुराधा कुमारी, जिला अध्यक्ष बबलू मंडल का सहयोग सराहनीय रहा. केसरी नंदन व्यायाम शाला के मंत्री शंकर सिंह, चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार, गौशाला के मंत्री प्रदीप कुमार दहलान, व्यायाम शाला के अध्यक्ष एवं वार्ड कमिश्नर रविंद्र कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम, मुकेश कुमार, हरे राम साह, मोहम्मद शाहबुद्दीन, मोहम्मद नसीम, बबलू कुमार, किशन ,अमित, विद्या साह, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. दंगल प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कृष्ण मोहन सिंह उर्फ मुन्ना, महेंद्र चौधरी, रणजीत सिंह, बबलू सिंह ,राजेश कुमार उर्फ आदित्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है