11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

दूसरे दिन सात लोगों ने अध्यक्ष व 27 ने सदस्य पद के लिए किया नामांकन

मनिहारी. मनिहारी प्रखंड मुख्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रत्याशी ने नामांकन परचा दाखिल किया. प्रखंड के कई पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए दस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मनोहरपुर पंचायत से ललन कुमार यादव, बाघमारा से रामरूप सिंह, बघार से जुबेदा खातुन, अमीरुद्दीन खान, विनोद यादव और साजदा खातून ने नामांकन परचा दाखिल किया. उत्तरी कांटाकोश से शिवजी यादव व फतेहनगर से धीरेंद्र प्रसाद मंडल, विनय कुमार यादव, मनोरंजन कुमार मंडल ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा. इसके अलावा सदस्य पद के लिए भी 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त थे. नामांकन का अंतिम दिन बुधवार है. अंतिम दिन परचा भरने के लिए कई प्रत्याशी ने एनआर रसीद लिया है.

दूसरे दिन सात लोगों ने अध्यक्ष व 27 ने सदस्य पद के लिए किया नामांकन

मनसाही. पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को सात प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिसमें 6 पुरुष एवं एक महिला शामिल है. सदस्य पद के लिए पांच पंचायत से 27 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अब तक अध्यक्ष पद के लिए 12 एवं सदस्य पद के लिए 29 लोगों ने नामांकन का पर्चा भरा है. नामांकन करने वालों में फुलहारा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रूपेश कुमार, कुरेठा पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए खगेंद्र मंडल, मरंगी पैक्स से पांडव शर्मा, भेड़मारा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अजहर, अंजुम अबरार, चितौरिया पैक्स अध्यक्ष के लिय गणेश सिंह, साहेबनगर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए देवाजीत यादव और सावित्री देवी शामिल हैं. नामांकन प्रक्रिया के लिए दो काउंटर बनाए गये. जिसमे काउंटर नबर एक पर राकेश कुमार सिंह और विजय कुमार वर्मा, काउंटर नंबर दो पर चंद्र किशोर पासवान, लीलाधर प्रसाद रमन और निशांत कुमार दीपक को प्रतिनियुक्त किया गया है.

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्राणपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में आगामी पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन सुभाष चंद्र साह पंचायत काठघर, अयूब अली पंचायत साहजा, विजय केवट एवं अशोक कुमार दास कैहुनिया, कुमारी ललिता प्राणपुर, अबुतल्हा रफीकुल आलम उतरी लालगंज, शैयद इम्तियाज आलम पंचायत केवाला सहित कुल पैक्स अध्यक्ष पद में चौदह अभ्यर्थी और कृषि साख समिति सदस्य में कुल 62 अभ्यर्थी ने पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किया है. इस इस मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी आभा सिंह, बीसीओ तनवीर आलम, बीपीआरओ श्रेय वत्स, कृषि पदाधिकारी कामेश्वर राम, शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें