11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोशन मामले में संघ के नरम रुख पर राेष

केबी झा कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य के आवास पर हुई सेवानिवृत्त शिक्षकों की बैठक

कटिहार. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक केबी झा कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ पीएनएल दास के निवास पर डाॅ प्राण मोहन मिश्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गये. इसमें 25 फीसदी कटौती की राशि का भुगतान करने, डॉ गुंजन झा एवं अन्य कई शिक्षकों के प्रोन्नति के मामले पर विचार, ग्रेच्यूटी एवं अन्य बकाए के भुगतान, प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण आदि मुख्य हैं. बैठक में विश्वविद्यालय के कार्य पद्धति पर भी चर्चा हुई कि मात्र चार शिक्षकों को पीएचडी का लाभ देकर इतिश्री कर दिया गया. चर्चा में भाग लेते हुए डॉ सुरेन्द्र नारायण यादव ने प्रमोशन के मामले में संघ के नरम रुख रखने पर रोष व्यक्त किया. डॉ सुरेन्द्र नारायण जायसवाल ने कालवद्ध प्रोन्नति नहीं मिलने पर संघ द्वारा आंदोलन नहीं करने पर सवाल उठाया. डॉ जगदीश चन्द्रा ने कहा कि उन्हें 28 फरवरी 82 का लाभ न तो बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने दिया. न ही पूर्णिया विश्वविद्यालय, इस पर संघ को सक्रिय होने कि आग्रह किया. डॉ रामाधार झा ने भी प्रमोशन के मुद्दा पर अपना विचार व्यक्त किया. बैठक में संघ के पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई. 28 नवम्बर 2024 को होने वाली जोनल बैठक पर भी चर्चा हुई तथा अधिक संख्या में शिक्षकों की भागीदारी पर चर्चा हुई. 15 एवं 16 दिसम्बर को अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने पर भी चर्चा हुई. संघ के सचिव डॉ चन्द्र कांत यादव ने सभी मामलों पर उचित तरीके से समाधान की बात कही. बैठक में डाॅ सिकन्दर प्रसाद यादव, डॉ शब्बीर हुसैन, डॉ बच्ची राम, डॉ भरत सिंह, डॉ एसएन मंडल, डॉ मधुकांत झा, डॉ सियानाथ मिश्रा, डॉ रामाधार झा, डॉ विवेकानंद ठाकुर, डॉ प्रभात कुमार झा, डॉ देवनारायण यादव, सुधीर प्रसाद यादव, डॉ सुबोध कुमार झा, डॉ अजित प्रसाद सिंह, डॉ प्रकाश चन्द्र झा, डॉ सुमन कुमार झा, डॉ अमरनाथ पाठक, डॉ कामेश्वर पंकज, डॉ प्रभु नारायण लाल दास, डॉ धर्म देव सिंह यादव आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें