17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन

बताया गया है कि इन प्रखंडों में 26 नवंबर को मतदान होगा.

डुमरा. प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन को लेकर प्रथम चरण में शामिल जिले के चार प्रखंडों में बुधवार को नामांकन का कार्य संपन्न हो जाएगा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसको लेकर निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया है. बताया गया है कि इन प्रखंडों में 26 नवंबर को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से 4.30 बजे शाम तक होगा. वहीं मतगणना प्रत्येक चरण के अगले दिन प्रखंड मुख्यालय में होगी. कुल पांच पदों के लिए मतदान मतपत्र से होगा. सभी पदों के लिए मतपत्रों का रंग अलग-अलग निर्धारित किया गया है. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग का मतपत्र होगा. जबकि अनुसूचित जाति सदस्य के लिए नीला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग सदस्य के लिए सफेद, पिछड़ा वर्ग सदस्य के लिए हरा एवं सामान्य वर्ग सदस्य के लिए नारंगी रंग का मतपत्र होगा. डुमरा में पैक्स अध्यक्ष पद पर 14 नामांकन दाखिल डुमरा. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए नामांकन का कार्य जारी रहा. नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पैक्सो के लिए कुल 14 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अभिषेक चन्दन ने बताया कि रामपुर परोरी से संजय कुमार, विशनपुर से सूरज प्रसाद व प्रमोद राय, मिर्जापुर से हरिशंकर यादव, कविता देवी, अरविन्द पटेल व चन्द्रिका महतो, मनियारी से बबिता देवी, कुम्हरा विशनपुर से सुदिष्ट राय व लक्ष्मीनिया देवी, मुरादपुर से अंचला देवी व सुनील सिंह, बेरवास से भरत सिंह एवं भूपभैरो से अमर कुमार ने पैक्स अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष के पांच व सदस्य पद 13 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन मेजरगंज. पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए पांच व सदस्य पद के लिए 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बताय कि अध्यक्ष पद के लिए रतनपुर पंचायत से हरपुर कला गांव निवासी संतोष कुमार सिंह, कुआरी मदन पंचायत से लखींद्र सिंह, खैरवा पंचायत से निरंजन सिंह एवं बसबिट्टा व डुमरी कला पंचायत से एक – एक अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, बहेरा, रतनपुर, डुमरी कला कुआरी मदन व बसबिट्टा पंचायत से सदस्य पद के लिए 13 नामांकन दाखिल किया गया है. नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार तक है. नामांकन के दूसरे दिन 25 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया बेलसंड. पैक्स चुनाव नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. सौली रुपौली पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह, भंडारी पैक्स से रजनीश कुमार एवं चंदौली पैक्स से कौशलेश सिंह ने पर्चा दाखिल किया. वहीं, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए पताही पैक्स से अनारक्षित महिला एक, अति पिछड़ा महिला एक, सौली रुपौली पैक्स के अनारक्षित महिला दो, अनुसूचित जाति पुरुष एक, पिछड़ा वर्ग महिला एक, अति पिछड़ा महिला एक, लोहासी पैक्स में अनुसूचित जाति महिला दो, पिछड़ा वर्ग महिला एक, अति पिछड़ा महिला एक, चंदौली पैक्स से अनारक्षित पुरुष तीन, अनारक्षित महिला दो, अनुसूचित जाति पुरुष एक, अनुसूचित जाति महिला एक, पिछड़ा वर्ग पुरुष एक, पिछड़ा वर्ग महिला एक, अति पिछड़ा पुरुष एक एवं अति पिछड़ा महिला एक ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें