उरीमारी. उरीमारी स्थित विस्थापित कार्यालय में मंगलवार को शर्मा मांझी का शहादत दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम शर्मा मांझी के पुत्र मलई सोरेन ने पूजा-अर्चना कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. शर्मा मांझी की पत्नी सावित्री मुर्मू, पुत्री स्वाति सोरेन, पुत्र वधू अलिशमा सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के जीएम अजय सिंह ने कहा कि स्व शर्मा मांझी विस्थापितों के सच्चे मसीहा थे. उन्होंने मजदूरों व विस्थापितों के हक-अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष किया. वह इनके हित में जी-तोड़ मेहनत करते थे. विस्थापित नेता सह अबुआ संथाल समाज दिशोम भारत परगना के केंद्रीय महासचिव दसई मांझी ने कहा कि उनकी शहादत पर हम सभी को गर्व है. मजदूरों की लड़ाई को वे हमेशा आगे बढ़ाते रहे. आदवासियों के दिलों पर राज करने वाले नेता थे. कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह ने किया. मौके पर पीओ उरीमारी दिलीप कुमार, पीओ बिरसा डी शिवदास, जीवनधारा परियोजना पीओ रामेश्वर मुंडा, खजांची राम, बच्चन पांडेय, कार्तिक मांझी, संजय टुडू, सुरेश मुर्मु, रैना मांझी, तालो हांसदा, सुरेंद्र पासवान, कर्मवीर सिंह, शिकारी टुडू, विनोद सोरेन, परमेश्वर सोरेन, सिकंदर सोरेन, भादो करमाली, संतोष प्रजापति, अनिल मुर्मू, रामलाल बेदिया, बंसत सोरेन, सहदेव मांझी, सुरेश प्रजापति, संतोष शर्मा, राजू पंवरिया, जितेंद्र यादव, पानपती देवी, पानो देवी, सुरेंद्र करमाली, राजा, राजेश पटवा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है