13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News : बक्सर टर्निंग प्वाइंट पर जाम के चलते एक किमी की दूरी तय करने में लग रहे पांच घंटे

Buxar News : गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों के जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर रात में दल सागर तक वाहनों की लंबी कतार मंगलवार को भी लगी रही

बक्सर. गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर वाहनों के जाम के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर रात में दल सागर तक वाहनों की लंबी कतार मंगलवार को भी लगी रही. वाहनों का कतार बक्सर गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर समाप्त नहीं हो रहा है. वाहनों की यह कतार अब खत्म नहीं हो रही है. सोमवार की रात्रि से ही जाम की समस्या कायम है. मंगलवार की देर संध्या तक भी वाहनों की जाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी हुई है. वाहनों की कतार मंगलवार को भी दो से तीन कतार में लगी रही. वहीं मंगलवार को गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक विभाग के जवानों की तैनाती दिखी. जिसके बाद बड़े वाहनों को जवानों ने टर्निंग प्वाइंट के पूर्व ही राेक दिया. जिसके बाद टर्निंग प्वाइंट खाली रहा. जिससे विद्यालयों के बसों के साथ ही टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचने वाले वाहनों को आवागमन में विशेष परेशानी नहीं हुई. वहीं अहिरौली मोड़ के पास औद्योगिक थाना के जवान भी मौजूद दिखे. जिन्होने बालू लदे पटना बक्सर लेन में गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पहुंचने वाले वाहनों को एक लेन में संचालित करने का निर्देश दिया जा रहा है. जिससे अपेक्षाकृत जाम कम रही. वहीं छोटे व विद्यालय के वाहनों के साथ ही सभी प्रकार के यात्री वाहनों का संचालन बक्सर पटना लेन के माध्यम से होते रहा. जिससे कम परेशानी उठानी पड़ी. वहीं नगर में संचालित होने वाले वाहनों के कारण गोलंबर से सिंडिकेट तक पूरे दिन छोटे बड़े सभी प्रकार की वाहनों का संचालन रूक-रूक कर रेंगते हुए समयांतराल पर चलते रहे. इस दौरान बक्सर गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर काफी जाम की समस्या बढ़ गई. जिसको लेकर नगर के साथ ही गोलंबर टर्निंग पॉइंट से अन्य दिशाओं में जाने वाली सड़कों पर जाम की स्थिति पूरे दिन कायम रही. जिसके कारण विद्यालय के वाहनों को अपेक्षाकृत कम समस्या का सामना करना पड़ा. उत्तर प्रदेश जाने वाले ट्रक के ड्राइवर राजकुमार यादव एवं सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वे लोग बलिया जा रहे हैं. 1 किलोमीटर पहले करीब 1 बजे रात में वे लोग जाम में फंसे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें