20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : जिलाधिकारी ने धान खरीद की धीमी गति को लेकर सभी बीसीओ का वेतन किया बंद

Chhapra News : खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी 2025 तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी.

छपरा. खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो चुकी है. 15 फरवरी 2025 तक किसानों से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी. 15 जून 2025 तक सीएमआर जमा करने की अवधि निर्धारित है. सारण जिला में धान अधिप्राप्ति के लिए विगत वर्ष के लक्ष्य के आधार पर 1,13,248 एमटी का अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभी तक 17 किसानों से 92.6 एमटी (926 क्विंटल) धान की अधिप्राप्ति की गयी है.

2300 प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान के लिए 2320 प्रति क्विंटल रेट निर्धारित

इस वर्ष सामान्य धान के लिए 2300 प्रति क्विंटल व ग्रेड ””ए”” धान के लिए 2320 प्रति क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित है. प्रति रैयत किसान से अधिकतम 250 क्विंटल व प्रति गैर रैयत किसान से अधिकतम 100 क्विंटल धान क्रय किया जा सकता है. इस वर्ष अभी तक सारण जिला के 247 पैक्स या नगर पैक्स तथा 11 व्यापार मंडल धान अधिप्राप्ति हेतु चयनित किये गए हैं.

डीएम ने सभी का वेतन किया बंद

धान अधिप्राप्ति के तहत सीएमआर के लिये 31 राइस मिलों का निबंधन किया गया है. मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक किया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला में अभी तक धान अधिप्राप्ति के लिए मात्र 1384 किसानों का निबंधन हुआ है, जिसमें 1042 रैयत किसान व 342 गैर रैयत किसान शामिल हैं. जिलाधिकारी ने किसानों के निबंधन की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. निबंधन की धीमी प्रगति और अधिप्राप्ति कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया. जब तक किसानों के निबंधन व अधिप्राप्ति प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं होगी, तब-तक सभी का वेतन अवरूद्ध रहेगा.

बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सम्पूर्ण अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें, अन्यथा दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारियों या कर्मियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्त्ता, वरीय उपसमाहर्त्ता अधिप्राप्ति, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें