17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News: भारतीय रेल ने रिकॉर्ड 7724 पूजा स्पेशल ट्रेनों का किया परिचालन

Hajipur News: भारतीय रेल इस वर्ष दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उनकी सुविधा के मद्देनजर रिकॉर्ड संख्या में 7724 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को पूजा के दौरान काफी सुविधा हुई.

हाजीपुर.

भारतीय रेल इस वर्ष दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उनकी सुविधा के मद्देनजर रिकॉर्ड संख्या में 7724 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को पूजा के दौरान काफी सुविधा हुई. यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए स्टेशन पर उनकी सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये हैं.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था सहित क्राउड मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त रेलकर्मी और रेल सुरक्षा बल के जवान को तैनात किया गया है. विभिन्न स्टेशनों पर स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जरूरतमंद यात्रियों को निःशुल्क अल्पाहार-भोजन दिया गया. वृद्ध एवं दिव्यांग यात्रियों को सकुशल ट्रेनों में बैठाया जा रहा है. छठ पूजा बाद पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से अब 132 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया जिसके द्वारा 728 ट्रिप लगाये गये. इनसे बीते 11 नवंबर तक लगभग 37 लाख लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. क्राउड मैनेजमेंट के तहत पटना, दानापुर, राजेंद्रनगर टर्मिनल, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है जिसमें पर्याप्त बैठने की व्यवस्था के साथ उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है. इसके लिए मेगा माइक भी उपयोग में लाया जा रहा है. भीड़ नियंत्रण के लिए 63 प्रमुख स्टेशनों पर 3564 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है. साथ ही 29 स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गये हैं. इसके अलावा 59 स्टेशनों पर 167 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) का प्रावधान किया गया है तथा 914 क्यूआर कोड के माध्यम से शीघ्र भुगतान होने में टिकटिंग में काफी कम समय लग रहा है. वहीं महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद के लिए ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम मेरी सहेली की तैनाती की गयी है. सभी प्रमुख स्टेशनों पर मे आई हेल्प यू सहायता बूथ चौबीसों घंटे कार्यरत है जहां संबंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं. साथ ही चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें