15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : शेरघाटी प्रखंड की सभी पंचायत में बनेंगे खेल मैदान, प्रक्रिया पूरी

Gaya News : प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत सिन्हा ने पंचायत स्तर पर खेल परिसर के निर्माण को लेकर मुखिया के साथ बैठक की.

शेरघाटी. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत सिन्हा ने पंचायत स्तर पर खेल परिसर के निर्माण को लेकर मुखिया के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से 15 मार्च के बीच ग्राउंड का निर्माण किया जाना है. सरकार ने पंचायत स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए मैदान का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया है. मैदान के निर्माण को लेकर स्थल का चयन कर लिया गया है, जबकि एस्टीमेट भी इसका तैयार हो गया है. उन्होंने सभी मुखिया गण से इस संदर्भ में बातचीत कर आगे की प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव देते हुए निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है. बैठक में चितापकलां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने योजना के चयन व एंट्री को लेकर मनरेगा कार्यालय के कर्मियों के द्वारा मनमानी किये जाने का आरोप लगाया. इस बात को लेकर पीओ व दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई. इसी प्रकार चांपी पंचायत के मुखिया पप्पू पासवान ने कहा कि दो महीना पूर्व अपने लेटर पैड पर लिखकर योजना खोलने की स्वीकृति को लेकर कार्यालय में पत्र जमा किया. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि चेरकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जावेद खा ने कहा कि एनओसी के बाद निजी जमीन बता कर योजना खोलने में दिगभ्रमित किया गया. इसी प्रकार श्रीरामपुर पंचायत के मुखिया ने कार्यालय के कर्मियों पर नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिजली का कार्य ऑफिस में झटपट हो जाता है, जबकि हम लोगों को चक्कर काटने पडते हैं. प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद पीओ ने सारी शिकायतों को दूर करने का आश्वासन दिया और मनमानी करने वाले कर्मियों को सुधार करने की चेतावनी दी है. बैठक में मुखिया राजेश यादव, सुधीर कुमार, संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र यादव जावेद खां, सतीश भारती के अलावा पीआरएस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें