-दूसरी बेटी पर आरोपी ने किया हंसुआ से हमला, भागकर बचायी जान
-पुलिस कर रही आरोपी की तलाशचाईबासा/ झींकपानी.
टोंटो थाना के पुरानापानी गांव के गिदियाबुरू-सिरकासाई टोला में डायन-बिसाही के शक में मां-बेटी की घर में घुसकर तीर मारकर व पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गयी. वहीं, दूसरी बेटी उलीबुई सुंडी (15) पर भी आरोपी ने हसुआ से हमला किया, लेकिन वह किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचायी. उसके दाहिने हाथ में चोट आयी है. मृतकों में विधवा गुरुवारी सुंडी (56) और उसकी बेटी श्रीमती सुंडी (13) शामिल हैं. घटना सोमवार रात की है. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह पुलिस गांव पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गयी है.घर में सो रही थीं मां-बेटी
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात को गुरुवारी अपनी दो बेटियों के साथ घर में सो रही थी. रात करीब 10 बजे गांव का बीरसिंह सिरका हाथ में तीर-धनुष लेकर घर में घुसा और पहले गुरुवारी को, फिर उसकी बेटी को मार डाला. हल्ला होने पर उलीबुई सुंडी की नींद खुल गयी. इसके बाद आरोपी ने हसुआ से उसपर हमला कर दिया. लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर घर से भाग गयी. आरोपी ने घर के तीनों सदस्यों को जान से मारने की नीयत से हमला किया. गुरुवारी को आरोपी ने छाती और दाहिना कंधे के पास तीर मारा और तेजधार हथियार से बायां हाथ काट दिया. वहीं, बेटी श्रीमती सुंडी के सिर में डंडे व पत्थर से कूच कर मार डाला.मजदूरी करने बाहर गया है बेटा
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवारी का बेटा कृष्णा सुंडी मजदूरी करने बाहर गया है. घर में मां और दोनों बेटियां ही रहती थीं. आरोपी बीरसिंह सिरका अपराधी किस्म का व्यक्ति है. इसके पूर्व वह पांच साल पहले अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल जा चुका है. ज्ञात हो कि टोंटो के सुदूरवर्ती क्षेत्र में इससे पूर्व भी डायन-बिसाही को लेकर कई हत्याएं हुई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है