14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News : सरायकेला, खरसावां व ईचागढ़ विस के 8,80,062 मतदाता 1055 बूथों पर करेंगे वोट

बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी, सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सभी बूथों से होगा लाइव टेलीकास्ट : डीसी

सरायकेला.

सरायकेला, खरसावां व ईचागढ विधानसभा में 13 नवंबर को चुनाव होगा. सरायकेला में 431, खरसावां में 282 और ईचागढ़ विधानसभा में 342 बूथ बनाये गये हैं. सरायकेला विस के 3,69,195, खरसावां के 2,27,074 और ईचागढ़ के 2,88,793 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को मतदान कर्मी चुनावी सामग्री के साथ बूथों पर पहुंच गये हैं. मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. इस संबंध में डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो गये हैं. डीसी ने बताया कि बुधवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. जिला के सुदूर 38 बूथों पर मतदान चार बजे तक होगा. बताया कि सभी बूथों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी है.

जिले में बनाये गये 198 महिला बूथ

इस बार जिला के तीन विधानसभा सीट पर 198 महिला मैनेज्ड बूथ का गठन किया गया है, जबकि चार यूनिक बूथ बनाया गया है. सबसे अधिक सरायकेला विधानसभा में 134 महिला मैनेज्ड बूथ व एक यूनिक बूथ बनाया गया है. वहीं खरसावां विस में 26 महिला मैनेज्ड बूथ व दो यूनिक बूथ, ईचागढ़ विस में 38 महिला मैनेज्ड बूथ व एक यूनिक बूथ बनाया गया है. इन बूथों में मतदान कर्मियों से लेकर सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं ही रहेंगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : एसपी

एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि जिला के तीन विस सरायकेला, खरसावां व ईचागढ विस में बुधवार को मतदान होगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतदान को लेकर कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

सरायकेला-खरसावां जिला का आंकड़ा एक नजर

सरायकेला विधानसभा

कुल मतदाता : 369195

पुरुष :185770महिला :183420अन्य (थर्ड जेंडर) : 05कुल बूथ : 431दिव्यांग मतदाता : 5489

85 प्लस मतदाता : 796

सर्विस वोटर : 418सेक्टर संख्या : 47

खरसावां विधानसभा

कुल मतदाता : 2,27,074

पुरुष मतदाता :1,12,293

महिला मतदाता :1,14,779

अन्य मतदाता : 02दिव्यांग मतदाता : 2500

85 प्लस मतदाता : 502सर्विस वोटर : 221

कुल बूथ : 282सेक्टर संख्या : 31

ईचागढ़ विधानसभा

कुल मतदाता : 2,88,793

पुरुष मतदाता : 1,44,788

महिला मतदाता : 1,44,003

अन्य मतदाता : 02

दिव्यांग मतदाता : 2668

85 प्लस मतदाता : 934सर्विस वोटर : 100

कुल बूथ : 342सेक्टर संख्या : 40

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें